पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान निवासी अमलेश की हुई मौत खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बाइक सवार दो युवक को अनियंत्रित स्कार्पियो ने रौंद दिया. जिसके कारण एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. घायल युवक जीवन मौत से जूझ रहा है. पश्चिमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि राजाजान वार्ड संख्या आठ निवासी निरंजन यादव उर्फ इंजन यादव के 22 वर्षीय पुत्र अमलेश कुमार, राजाजान गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी स्व. संजय साह के पुत्र 19 वर्षीय संजीव कुमार बाइक से एनएच 31 के रास्ते महेशखूंट की ओर जा रहा था. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार अमलेश कुमार कुमार व संजीव कुमार को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. घटना स्थल पर ही अमलेश कुमार की मौत हो गयी. जबकि संजीव कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. रविंद्र यादव ने बताया कि अमलेश बाइक से महेशखूंट की जा रहा था. पश्चिमी ठाठा के समीप एनएच 31 किनारे बाइक खड़ी कर खड़े थे. वहां ही यह दुर्घटना हुयी. सरपंच ने बताया कि हाइवा ट्रक ने अपाची मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया. इसी बीच महेशखूंट की ओर से आ रही स्कॉर्पियो दोनों बाइक सवार को रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक दूर जाकर गिर पड़ा. जहां अमलेश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद हाइवा ट्रक फरार हो गया. स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव गांव पहुंचते ही परिवार बालों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

