21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन-जन में विकास व शिक्षा के प्रति गहराया भरोसा: राकेश

bihar election 2025 :शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी

खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की. बैठक में भाग ले रहे एनडीए पदाधिकारियों चुनाव के आकड़े की चर्चा की गयी. प्रत्याशी बबलू मंडल को मिले वोट की चर्चा कर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रथम चरण के मतदान के उपरांत प्राप्त प्रारंभिक संकेतों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में मतदाताओं ने शांति और संयम के साथ जिस सजगता से मतदान किया. वह एक मौन क्रांति का प्रतीक है और इसी मौन क्रांति से एनडीए की विजय संभावित है. शास्त्री ने कहा कि जन-जन में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसी योजनाओं के प्रति भरोसा गहराया है. सरकार द्वारा चलाए गए हर घर नल-जल, हर खेत तक बिजली, छात्रवृत्ति और पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जीविका समूह, पक्का मकान योजना, पेंशन योजना और आयुष्मान कार्ड जैसी पहल ने आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. वहीं भाजपा नेता विक्रम यादव ने कहा कि यही विकास की धारा और मतदाताओं की चुपचाप सहमति इस बार के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी. खगड़िया सहित जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशियों को जनता का स्पष्ट समर्थन मिलेगा. मौके पर जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा नेता विक्रम यादव, जदयू जिला महासचिव मो. फिरदोस आलम, बेलदौर प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष ऋषभ कुमार, मिथुन कुमार, रंजन कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel