21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रजगृह में रखी गयी इवीएम, 14 को होगा प्रत्याशी के किस्मत का फैसला

bihar chunav 2025:बाजार समिति परिसर के अंदर व बाहर लगाया गया सीसीटीवी

ब्रजगृह के स्टॉग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी ईवीएम, चप्पे-चप्पे में तैनात फोर्स

——-

बाजार समिति परिसर के अंदर व बाहर लगाया गया सीसीटीवी

खगड़िया. बिहार विधानसभा के पहले चरण में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान संपन्न होने के बाद मतदान केंद्र से ब्रजगृह के स्टॉग रूम में रखने का सिलसिला आधी रात तक चलता रहा. ब्रजगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखा गया. गुरूवार की रात प्रेक्षक, जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार सहित विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ब्रजगृह को सील कर दिया गया, जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. इसके लिए ब्रजगृह के अंदर मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है पूरे परिसर को अर्द्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है.चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.

अलग-अलग कमरे में रखी गयी है विधानसभावार इवीएम

जिले में चार विधानसभा खगड़िया, अलौली, बेलदौर, परबत्ता है, जहां छह नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया. अब 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर सबकी नजर है. चारों विधानसभा के इवीएम को बाजार समिति स्थित ब्रजगृह में रखा गया है. बाजार समिति के अलग-अलग कमरे में विधानसभावार इवीएम को रखा गया है. ईवीएम रखे सभी कमरे को सील कर दिया गया. जो मतगणना के दिन ही खुलेगी.

सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकेंगे पर

मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकते. जहां एक तरफ सीसीटीवी से बाजार समिति में बनी ब्रजगृह की निगरानी की जा रही है. वहीं अर्द्धसैनिक बल व अधिकारी बाजार समिति परिसर के कोने-कोने पर नजर रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel