गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. कहीं पौधरोपण तो कहीं बच्चों द्वारा प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुमंडल के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी बिहार दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. साथ ही सरकारी कार्यालय में भी कई कार्यक्रम किये गये. अनुमंडल के एमएसआर सैनिक स्कूल मदारपुर में भी बच्चों के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बिहार की पौराणिक परंपराओं को जीवंत करने का प्रयास किया. स्कूल के सचिव सुबोध कुमार व प्रिंसिपल रूभा कुमारी ने बताया कि बिहार का अपना एक पुराना इतिहास रहा है 113 वर्ष पूर्व आज ही के दिन अंग्रेजों ने बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर बिहार को स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिया था. वहीं बुल्लीचन्द आदर्श मध्य विद्यालय में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया. स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया व स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगों से विद्यालय परिसर में बिहार का मानचित्र भी बनाया गया. बच्चों के द्वारा एक स्वर में गौतम बुद्ध, चाणक्य की धरती ये है बिहार, बिहार का अति महान यही भारत की पहचान का नारा लगाया गया. साथ ही स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया कि हम सबों को शिक्षित होना है और शिक्षित बिहार बनाना है, समृद्ध बिहार बनाना है और नशा मुक्त बिहार बनाना है. स्कूल के प्रधानाध्यापक इनामुल हक फरीदी ने कहा कि कहा कि बिहार शक्ति और संस्कृति के अद्वितीय इतिहास की भूमि है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनामुल हक फरीदी, शिक्षिका सविता कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है