-उन्नत बिहार, विकसित बिहार, शिक्षित बिहार, नारी शिक्षा आधारित थीम पर मनाया जा रहा बिहार दिवस
खगड़िया. 113वां बिहार दिवस उन्नत बिहार, विकसित बिहार, शिक्षित बिहार, नारी शिक्षा आधारित थीम पर मनाया जा रहा है. शनिवार को जेएनकेटी इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा 36 स्टॉल लगाये जाएंगे. स्टॉल पर विभागीय योजनाओं और सेवाओं की जानकारी आमलोगों को दी जाएगी. पोस्टर, बैनर और पंपलेट के जरिये जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि बिहार दिवस का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे किया जाएगा. स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. जो लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे. सदर अस्पताल में दोपहर 1:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के पदाधिकारी और आमजन स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे. पुलिस केंद्र में दोपहर 3:00 बजे से आपदा प्रबंधन और अग्निशमन से संबंधित मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जाएगा. जिससे आमलोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी. उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाएगा. जहां कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी.ब्लू लाइट से जगमग करेगा सरकारी भवन
बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी भवन ब्लू लाइट से जगमग करेगा. उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि बिहार दिवस की भव्यता को और भी बढ़ाएगा. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम से ही जिले के कई सरकारी भवन जगमग करने लगा है. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग लें और बिहार दिवस की खुशी को मिलकर मनाएं.बच्चों द्वारा पोषक क्षेत्र में निकाली जाएगी प्रभात फेरी
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन करते हुए बिहार दिवस मनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

