11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समृद्ध संस्कृति के महत्व को याद करते हुए उत्साह व गर्व के साथ मनाया गया बिहार दिवस

समृद्ध संस्कृति के महत्व को याद करते हुए उत्साह व गर्व के साथ मनाया गया बिहार दिवस

खगड़िया. जिले में 113वां बिहार दिवस धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया. यह दिन बिहार के इतिहास और इसकी समृद्ध संस्कृति के महत्व को याद करने का अवसर है. बिहार दिवस को जिले में उत्साह और गर्व के साथ शनिवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से की गयी. प्रभात फेरी में विद्यालय के बच्चों के साथ साथ महिलाओं, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आदि शामिल थे. इससे पहले प्रभातफेरी को अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिमल कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तेजनारायण राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जेएनकेटी मैदान में लगाया विकास कार्यों का 36 स्टॉल

शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाया गया. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत किया गया. स्टॉल्स का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, विधायक छत्रपति यादव और जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा किया गया. स्टॉल्स में जिला पंचायत, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जल आपूर्ति, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों ने अपने विकास कार्यों, योजनाओं की सेवाओं को प्रदर्शित किया. स्टॉल्स का जिप अध्यक्ष, विधायक व अधिकारियों ने निरीक्षण किया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और उनके कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी लिया. अधिकारियों ने इन योजनाओं की सफलता और भविष्य में इसके प्रभाव पर भी चर्चा की.

रक्तदान से समाज में एकजुटता व सामाजिक जागरूकता बढ़ाता है: डीडीसी

बिहार दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. डीडीसी अभिषेक पलासिया, एसडीसी प्रवीण, एपीओ नित्यानंद किशोर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं रक्तदान कर लोगों से रक्तदान करने की अपील की. रक्तदाताओं ने कहा कि यह पहल न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रभावी तरीका है.

आपातकालीन स्थितियों में बचाव कार्यों व सुरक्षा उपायों को लेकर किया मॉक ड्रिल

एसडीआरएफ और फायर विभाग के आपदा प्रबंधन द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थितियों में बचाव कार्यों और सुरक्षा उपायों के बारे में प्रशिक्षित करना था. मौजूद लोगों ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को सीखा. मॉक ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ और फायर विभाग के कर्मियों ने आपदा के दौरान क्या उपाय किए जाते हैं, किस प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता हो सकती है और किस प्रकार सुरक्षा उपायों का पालन किया जाता है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मॉक ड्रिल ने जिलेवासियों को आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया. सही जानकारी और प्रशिक्षण जीवन बचाने में सहायक हो सकता है.

मुख्यमंत्री अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान वितरित

जेएनकेटी में अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक लाख रुपये का अनुदान दिया गया. सामाजिक सुरक्षा, कोषांग के सहायक निदेशक शशि प्रिया की उपस्थिति में जिप अध्यक्ष, सदर विधायक, डीएम व पूर्व विधायक ने इंटर कास्ट मैरेज करने वाले रिचा आनंद, रितिका राज, सुप्रिया कुमारी दंपत्ति को एक एक लाख रुपये का चेक दिया गया. मौके पर कर्मी राजकुमार, विजय कुमार, नितेश राज, रंजीत कुमार, सत्यम कुमार, काजल कुमारी, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

बेरोजगार युवाओं को दिया गया ई-रिक्शा

परिवाहन विभाग द्वारा आधे दर्जन से अधिक बेरोजगार युवाओं को ई-रिक्शा का वितरण किया गया. युवाओं को जिप अध्यक्ष, सदर विधायक व पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने रिक्शा का चाभी दिया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध, उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार, जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी, उपसमाहर्ता रिया राज सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel