Bihar Assembly 2025 News: खगड़िया . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों खगड़िया, परबत्ता, अलौली व बेलदौर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. दिन भर मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगी रही. शाम छह बजे के बाद ही मतदानकर्मियों को छुट्टी मिली. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही मतदानकर्मियों ने भी राहत की सांस ली. मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद चुनावकर्मी बूथों से इवीएम को वज्रगृह पहुंचाने में लग गये. सुरक्षा व्यवस्था के बीच बूथों पर से इवीएम को वाहनों पर लादकर बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में देर रात तक पहुंचाया गया. एक साथ ही दर्जनों वाहनों के पहुंचने के कारण वज्रगृह में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस कारण मतदानकर्मियों की भीड़ व वाहनों की लंबी कतार लग गयीं. चुनावकर्मी अपने-अपने इवीएम को लेकर वज्रगृह में विधानसभावार बनाये गये काउंटर पर पहुंच कर जमा कराने की प्रक्रिया में लग गये. इस दौरान मतदानकर्मियों के लिए प्रत्येक विधानसभा के हिसाब से काउंटर बनाया गया था. चुनावकर्मी बाजार समिति परिसर में जगह-जगह बनाये गये काउंटर के आगे बैठकर अपना-अपना चालान भरने लगे. पूरा बाजार समिति में मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों की भीड़ लग गयी. चुनाव कर्मी दौड़ते-हांफते हुए इवीएम जमा कराने के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के काउंटर के बारे में जानकारी लेकर उस ओर दौड़ रहे थे. देर रात तक इवीएम जमा करने की प्रक्रिया चलती रही. मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का भाग्य अब इवीएम में कैद होकर वज्रगृह पहुंच चुका है. अब सभी प्रत्याशियों को 14 नवंबर का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

