मानसी. प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर गांव में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. श्रद्धांजलि सभा के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि सैदपुर निवासी पत्रकार सतीश रजक की माता की 101 वर्षीय ननुवती देवी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर राजेन्द्र रजक, श्रृषिदेव रजक, सतीश रजक, विनोद रजक, मंटू रजक, कलाकार दिलीप पासवान ने भजन कीर्तन किया. जिसके कारण पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्वलित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वक्ताओं ने कहा कि ननुवती देवी एक सरल, सहनशील और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी. जिन्होंने समाज में नैतिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों का उदाहरण प्रस्तुत किया. श्रद्धांजलि सभा का समापन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन रखकर किया गया. श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार धीरज कुमार बंटू, सुधीर शर्मा, मनोज पटेल, कुमार द्रवेश, सिकंदर आजाद वक्त, प्रभु चंद्रवंशी, पश्चिमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार, पूर्व मुखिया अमनी प्रमोद कुमार सिंह, मानसी नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू कुमार सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर पासवान, सेवानिवृत्त डीएसपी नंदकिशोर रजक, बालेश्वर रजक, डीलर बिरजू रजक, शिक्षक प्रभात कुमार रजक, शिक्षक अनिल रजक, उप मुखिया सिट्टु यादव, पवन पासवान, मोती चंद्रवंशी, संतोष कुमार, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह, लक्ष्मण साह, दिगंबर सिंह आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

