खगड़िया. सदर प्रखंड के खगड़िया-बखरी पथ के सोरायडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की स्थापना को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 201 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया. कार्यक्रम स्थल से श्रद्धालुओं ने कलश लेकर लाभगांव, जहांगीरा, जलकौड़ा, तेतराबाद चंद्रपुरा छठ घाट होते हुए बूढ़ी गंडक नदी में पंडितों के मंत्रों उच्चारण बाद कलश में जल भरा. श्रद्धालु जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचकर मंत्रों उच्चारण बाद कलश स्थापित किया. इसके बाद श्री श्री 108 रामधुनी यज्ञ 24 घंटे का आयोजन किया गया. रामधुनी होने से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. हरे राम कृष्ण के भक्ति गीत पर श्रोता झुमते देखे गए. यज्ञ के आयोजन में पूर्व मुखिया रामबालक पासवान, मिंटू पासवान, वर्तमान मुखिया वाल्मीकि पासवान, सरपंच रुदल, जलकौड़ा के सरपंच ब्रज किशोर सहनी, शिक्षक अमन कुमार, पंचायत समिति दिनेश पासवान, विवेक कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार, दिलीप सिंह, मुरारी, फूलो सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

