लोडेड कट्टा सहित कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार परबत्ता. थाना क्षेत्र के लगार दियारा में जबरन फसल लूटने व जमीन जोतने की नीयत से आए बदमाशों के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी लगार गांव निवासी बदमाश पांडव यादव पिता बेचो यादव को एक लोडेड कट्टा एवं 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर छानबीन में जुट गयी है. सहायक थाना अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि जमीन विवाद मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा. गौरतलब है कि लगार दियारा में कुछ शरारती तत्व किसानों के जमीन को जबरदस्ती जोतने की फिराक में लगे हैं कुछ तो फर्जी दस्तावेज के सहारे कमजोर किसानों की जमीन को हथियाने की प्रयास में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है