23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बैडमिंटन प्रतियोगिता: आर्यन व आनंद, एकल में आदिती, डबल्स में नवनीत व शांतनु बने विजेता

बैडमिंटन प्रतियोगिता: आर्यन व आनंद, एकल में आदिती, डबल्स में नवनीत व शांतनु बने विजेता

Audio Book

ऑडियो सुनें

खगड़िया. बिहार दिवस के आयोजन से पहले गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल विभाग व जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला बैडमिंटन संघ के सहयोग से इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया. बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ एच प्रसाद ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 15 में 16 खिलाड़ी, अंडर 11 में 8 और वरिष्ठ आयु वर्ग में 20 खिलाड़ी व टेबल टेनिस में 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया. बालिका में 4 और बालक वर्ग में 6 व पुरुष वर्ग में 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया. बैडमिंटन खिलाड़ी अंडर 9 के एकल में विजेता आदिती देव व उपविजेता ऋषिक रमन बने, जबकि अंडर 11 के डबल्स में विजेता नवनीत और शांतनु व उपविजेता केशव और ऋषिक रमन बने. अंडर 15 में आर्यन और आनंद विजेता तथा तेजस व युवराज उपविजेता बने. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग व जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ एच प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव अमन सिंहा, सदस्य डॉ राजीव रंजन, सदानंद कुमार, डॉ देवव्रत कुमार, डॉ कनिका, रणवीर कुमार उर्फ मुखिया, मुरारी कुमार आदि उपस्थित थे. टेबल टेनिस प्रतियोगिता नृपेंद्र कुमार वर्मा के देखरेख में आयोजित किया गया. वैभव विशाल, युवराज सिंह, सूरज कुमार व मुकेश कुमार ने बेहतरीन अंपायर की भूमिका निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel