खगड़िया. महेशखूंट-गोगरी पथ पर रेल ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृत केंद्र सरकार ने दी. सांसद राजेश वर्मा ने इस मुद्दे को लगातार संसद में उठाया था. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर जनता की कठिनाइयों से अवगत कराया. रेलमंत्री ने पत्र भेजकर इसकी स्वीकृति की जानकारी सांसद को दी. ओवरब्रिज के निर्माण से खगड़िया, गोगरी, बेलदौर और आसपास के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. इसके बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति, आवागमन में सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी. जिले के आर्थिक व सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी. रेलमंत्री ने सांसद की मांग को स्वीकार करते हुए परियोजना को मंजूरी दी. सांसद ने कहा कि महेशखूंट-गोगरी पथ पर रेल ओवरब्रिज की स्वीकृति खगड़िया की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की जीत है. इस स्वीकृति के साथ अब यह आशा जगी है कि जल्द ही इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा. महेशखूट, गोगरी और बेलदौर क्षेत्र के लोगों ने वर्षों तक इस मांग को लेकर आंदोलन किया था. आज वह सपना साकार होने जा रहा है. सांसद ने रेलमंत्री का आभार प्रकट किया.
लंबित रेल परियोजनाओं को कराया जायेगा स्वीकृत
सांसद ने कहा कि जल्द ही और भी लंबित रेल परियोजनाओं को मंत्री से मिलकर स्वीकृत करवाया जायेगा. सांसद ने दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को स्थायी करने का भी अनुरोध किया गया. यह ट्रेन पहले दानापुर-सहरसा तक अस्थायी रूप से चल रही थी. सांसद ने रेलमंत्री से कहा कि स्थायी रूप से सहरसा-पुणे रूट पर चलाया जाय. क्योंकि इस रूट पर महाराष्ट्र के लिए कोई अन्य ट्रेन नहीं है. रेलमंत्री ने पत्र जारी कर इसे सुपौल-पुणे रूट पर स्थायी रूप से चलाने की मंजूरी दी. इस निर्णय से कोशी, सीमांचल और महाराष्ट्र के लाखों यात्रियों को प्रतिदिन लाभ मिलेगा. सांसद के प्रयासों और परियोजना की स्वीकृति पर स्थानीय लोग और रेल संघर्ष समिति के सदस्य प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने सांसद के प्रयासों और रेलमंत्री की मंजूरी की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

