17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटाव से बचाव को लेकर कटाव निरोधी कार्य जारी

शनिवार को भी शाम पांच बजे जल संसाधन विभाग के जेई प्रिंस कुमार के देखरेख में कटाव निरोधी कार्य किया गया

चौथम. जैसे जैसे बागमती नदी के जलस्तर में कमी हो रही है. वैसे कटाव भी तेज होता जा रहा है. प्रखंड अंतर्गत बंगलिया गांव में इन दिनों बागमती नदी का कटाव जारी है. डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर पहले कटाव के रोकथाम को लेकर बंबू रोल एवं झांकी देकर कटाव के रोकथाम का उपाय शुरू किया गया, लेकिन जब इससे कटाव नहीं थमा तो अब विभागीय स्तर से बोरा पिचिंग का कार्य शुरू किया गया. शनिवार को भी शाम पांच बजे जल संसाधन विभाग के जेई प्रिंस कुमार के देखरेख में कटाव निरोधी कार्य किया गया. बताया जाता है कि बोरा पिचिंग के बाद कटाव में कुछ कमी आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. उल्लेखनीय है कि बंगलिया गांव में तो वर्षों से कटाव होता रहा है. जिस कारण बंगलिया गांव का भूगोल बदल चुका है. बंगलिया गांव के कटाव पीड़ित कई जगहों पर बसे हुए हैं. जो अब भी वहां हैं वहां कटाव का दंश झेलने को मजबूर हैं. इधर जेई प्रिंस कुमार ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य होने के बाद कटाव की रफ्तार कम हुई है. जल्द ही कटाव पर रोक लग जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel