21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मना अनंत चतुर्दशी, महिलाओं ने रखा व्रत

मंदिर के पुजारी बुलु झा अपने सहयोगियों के साथ सुबह से ही श्रद्धालुओं के आगमन के बाद पूजन की तैयारी में लग गये

गोगरी. भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाने वाला अनंत चतुर्दशी का पर्व अनुमंडल क्षेत्र में हर्षो व श्रद्धा के साथ मनाया गया. शनिवार को महिलाएं और बच्चे सुबह-सुबह ही जगे व नहा धोकर थाली में आटा, खीरा, केला अन्य प्रकार के फल के साथ परिवार के सभी सदस्यों के लिए 14 गांठ वाला अनंत लेकर मंदिर की ओर चल पड़े. बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर में अनंत पूजन के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से भी खासी तैयारी की गयी थी. मंदिर के पुजारी बुलु झा अपने सहयोगियों के साथ सुबह से ही श्रद्धालुओं के आगमन के बाद पूजन की तैयारी में लग गये. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विष्णु व अनंत भगवान की पूजा अर्चना शुरू हो गयी. पूजन के दौरान अनंत भगवान की कथावाचन किया. पूजा समाप्ति के बाद महिला पुरुष बच्चे श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती में हिस्सा लिया. पूजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित हुए. कई घरों में भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूजा-अर्चना की गयी. गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय अनुष्ठान भी आज अनंत चतुर्दशी के दिन ही समाप्त हुआ. इसलिए अनंत चतुर्दशी की मान्यता और श्रद्धालुओं की श्रद्धा और बढ़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel