खगड़िया. स्थानीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय चाणक्या डिबेटिंग एंड लिट्रेरी क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिला व कोशी कॉलेज के दर्जनों छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने किया. मंच का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमारी ने किया. डॉ ज्योति ने बताया कि डिबेट, डांसिंग, ईजी राइटिंग, पैंटिंग,सिंगिंग व क्विज में दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. डिबेट प्रतियोगिता में महिला कॉलेज की छात्रा अनामिका कुमारी प्रथम स्थान व कोशी कॉलेज के छात्र करण कुमार सेकेंड स्थान, डांसिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कुमारी, सेकेंड स्थान रिया कुमारी, थर्ड स्थान मोनिका कुमारी, सिंगिंग प्रतियोगिता में कोशी कॉलेज के छात्रा सालू कुमारी प्रथम स्थान, सेकेंड स्थान रितिका कुमारी, थर्ड स्थान पलक कुमारी, पैंटिंग प्रतियोगिता में आरची कुमारी प्रथम स्थान, क्विज में प्रथम स्थान खुशी कुमारी, सेकेंड स्थान सालू कुमारी, थर्ड स्थान अंशु कुमारी, ईजी राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका कुमारी, सेकेंड स्थान प्रतिभा कुमारी व थर्ड स्थान गुंजन कुमारी प्राप्त की. वहीं डिबेट का विषय चाणक्य व राष्ट्र निर्माण, मौलिक अधिकार में वर्णित समानता का अधिकार पर प्रतियोगिता कराया गया. मौके पर महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कमलेश कुमार, डॉ प्रमिला सिन्हा, डॉ कुमारी प्रियंका, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ सबिता कुमारी, डॉ बेबी कुमारी, डॉ ज्योति कुमारी एवं डॉ मोनिका कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

