मानसी. जिला विधिक दिवस पर रविवार को घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया. पीएलबी संजय कुमार सिंह व रंजीत कुमार के नेतृत्व में प्रखंड अंतर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत, पश्चिमी ठाठा सैदपुर बलहा अमनी व नगर पंचायत मानसी में घर-घर जाकर लोगों को कानून की जानकारी दी गयी. साथ ही 13 दिसंबर को लगने वाले लोक अदालत के बारे में लोगों को बताया गया. पीएलबी संजय ने बताया कि लोक अदालत में आप बिजली संबंधित, पोक्सो एक्ट के मामले सहित अन्य विभिन्न वादों का निष्पादन किया जाएगा. मानसी प्रखंड निवासियों को शिविर का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि लोगों को उनके अधिकारों को व न्याय प्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

