बेलदौर. रबी फसल की खेती के लिए सरकार द्वारा अनुदानित दरों पर मिलने वाले बीज वितरण में किसानों ने गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाया है. मोंथा तूफान से क्षति हुई धान फसल से किसान उबर भी नहीं पाये है, लेकिन रबी की पिछात जा रही खेती की चिंता ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है. इसके लिए किसान बीते दो दिनों से बीज पाने के लिए लंबी कतारों में लगने के बाद भी सरकार की अनुदानित दरों पर मिलने वाली बीज से वंचित हैं. किसान लौट रहे हैं. जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड के किसानों को अनुदानित बीज वितरण के लिए तिलाठी चौक स्थित खुशबू जैविक खाद बीज भंडार को अधिकृत किया गया है. इसके सहयोग में संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक को लगाया गया है. एक साथ नगर पंचायत बेलदौर समिति प्रखंड क्षेत्र के सभी 15 पंचायतों के किसानों को बीज के लिए बुला लेने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वहीं दर्जनों किसान बीज वितरण में व्यापक धांधली बरतने का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में पिरनगरा उधहा बासा के किसान रंजीत कुमार ने बताया कि कृषि समन्वयक को नजराना देने वाले भूमिहीन को भी बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि समन्वयक के बीते पांच वर्षों से लगातार संबंधित पंचायत में जमे रहने से कृषि समन्वयक का मनोबल बढ़ गया है. शेरबासा के सोनी देवी ने कहा कि मटर के लिए ऑनलाइन किए दो दिनों से लगातार दुकान का चक्कर लगा रहे हैं. मुरली गांव के पूनम देवी ने कहा कि 10 बजे कागज जमा किए 20 लोगों को भी बीज नहीं दे पाया है. इस संबंध में बीएओ प्रभात कुमार ने बताया कि निर्धारित कीमत से अधिक वसूली मामले की जांच करेंगे. सभी किसानों के लिए बीज है. भूमिहीन किसानों को बीज कैसे दिया जा रहा है, इसकी भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

