चौथम. सदर अनुमंडलाधिकारी अमित अनुराग के आदेश से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ रविराज के नेतृत्व में बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल सहित सैकड़ों महिला व पुरुष बल के सहयोग से चौथम अंचल क्षेत्र के पश्चिमी बौरणय मौजा अन्तर्गत करूआ मोड़ से दक्षिण स्थित गैरमजरूआ आम लिंक सड़क की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. बता दें कि इस सड़क पर चार दशकों से बसे दलित परिवारों के घरों पर बुल्डोजर चलाकर उसे तोड़ दिया गया. मौके पर एसआइ संतोष कुमार, मजीद आलम,धर्म देव राम, उदय मंडल, अभिमन्यु कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

