मृतक महिला की पहचान रणखेत मुसहरी टोला माड़र के सीता देवी के रूप में हुई चलती ट्रेन में शौचालय जाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा खगड़िया. मानसी-सहरसा रेलखंड के बागमती नदी पुल के निकट रविवार को पैसेंजर ट्रेन से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत मुसहरी निवासी सत्तन सदा की 42 वर्षीय पत्नी सीता कुमारी के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से सीता देवी, उनके पति, पुत्र और पुतोहू बख्तियारपुर डॉक्टर के यहां इलाज कराने जा रहा था. इसी दौरान बदला-धमारा स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि चलते ट्रेन में सीता देवी शौचालय जा रही थी. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण सीता देवी ट्रेन से गिर गयी. ट्रेन की चपेट में आने से सीता देवी के शरीर का दो हिस्सा हो गया. शरीर का एक हिस्सा ट्रेक पर रह गया. जबकि आधा हिस्सा बागमदी नदी में गिर गया. परिजनों ने घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी. पुलिस व स्थानीय लोगों की सहयोग से शरीर का आधा हिस्सा नदी से निकाला गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मच गया है. देर शाम माड़र गांव शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया. इधर, मुखिया प्रतिनिधि मो. मजहर अली ने शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है