22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 हजार रुपये का इनामी बदमाश दो कट्टा व एक दर्जन कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस पर हमला, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे पांच गंभीर मामले दर्ज हैं.

कुख्यात इनामी मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव के बहियार से हुई है गिरफ्तारी

बेलदौर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, रंगदारी सहित पांच मामले हैं दर्ज

खगड़िया. 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश को दो लोडेड देशी कट्टा, एक बिन्डोलिया, 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव निवासी स्व. प्रमोद यादव के पुत्र मनखुश कुमार को दो लोडेड देशी कट्टा, एक बिन्डोलिया, 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि मनखुश के विरुद्ध 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी. इनामी बदमाश मनखुश की तलाश पुलिस को महिनों से थी. इसके विरुद्ध बेलदौर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे पांच गंभीर मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि बेलदौर थाना में कांड संख्या 259/24, कांड संख्या 353/24. कांड संख्या 366/24, कांड संख्या 402/24 तथा मानसी थाना में कांड संख्या 63/25 दर्ज है.

वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था प्रदेश

बताया जाता है कि कुख्यात इनामी बदमाश बेलदौर थाना क्षेत्र में कई घटनाओं का अंजाम दिया था. घटना के बाद अन्य प्रदेश फरार हो जाता था. कुख्यात मनखुश आपराधिक घटनाओं का अंजाम देकर स्थान बदलते रहते था. कुख्यात मनखुश प्रदेश में मजदूरी करके गांव आ जाता था. फिर घटनाओं को अंजाम देकर प्रदेश चला जाता था. जिसके कारण पुलिस की आंख में धूल झौंकते रहता था. स्थान बदलने के साथ ही मोबाइल नंबर भी बदलते रहता था. मंगलवार को सूचना मिली की मानसी थाना क्षेत्र के अमनी पंचायत के बीसबीघी बहियार में इनामी बदमाश मनखुश हथियार के साथ छिपा हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर कुख्यात इनामी बदमाश मनखुश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मानसी थाना में कुख्यात इनामी बदमाश के विरूद्ध कांड संख्या 63/25 दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी दल में डीआईयू पुलिस निरीक्षक प्रभारी पल्लव, मानसी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार, दारोगा शिव प्रसाद रजक, सिपाही दीपक कुमार, मनोज कुमार विद्यार्थी, जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, खुर्शीद खान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel