मानसी. नगर पंचायत के घरारी गांव में चार दिवसीय काली मेला को लेकर तैयारी जोरों पर है. मेला को लेकर कमेटी अध्यक्ष बालेश्वर पासवान ने बताया कि मानसी घरारी गांव में चार दिवसीय मेला को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. जहां तीन दिन नाटक एवं देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा. मेला कमेटी अध्यक्ष बालेश्वर पासवान ने बताया कि 20 अक्टूबर को डायरेक्टर रामाशीष ठाकुर के निर्देशन में कच्चे धागे नामक नाटक का मंचन किया जाएगा. वहीं 21 अक्टूबर को दिन में आल्हा उदल एवं रात्रि में जंगल राज नामक नाटक एवं 22 अक्टूबर को दिन में आल्हा रुदल सहित रात्रि में सिकंदर आजम नाटक का मंचन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को दिन में आल्हा रुदल एवं रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मेला में विभिन्न तरह के झूला समेत मीना बाजार लगाये जायेंगे. मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष बालेश्वर पासवान, उपाध्यक्ष वकील प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, व्यवस्थापक पप्पू देव, राजकुमार साह, मोनी पासवान, अरविंद दास, राकेश वर्मा, दिनेश तमोली, नवीन पासवान, निरंजन पासवान, सुनील पासवान, संतोष कुमार, मुकेश दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

