खगड़िया गंगौर थाना क्षेत्र के खराधार वार्ड संख्या दो निवासी 60 वर्षीय किशन सदा पर सांड ने शनिवार को हमला कर दिया, जिससे किशन सदा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. बताया जाता है कि सिमरी रोड स्थित पतलिया बहियार में किशन सदा सांड को भगा रहा था. इसी दौरान सांड ने पलटकर किशन सदा पर हमला कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि किशन सदा मक्का खेत की रखवाली करने गया था. खेत में सांड देखकर भगाने लगा. इसी दौरान घटना हुई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. किशन सदा अपने पीछे दो बेटे व तीन पुत्री छोड़कर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

