जय श्री राम के गुंजायमान हुआ नयागांव सिरिया टोला
परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव सिरिया टोला स्थित काली मंदिर प्रांगण में होली के अवसर पर तीन दिवसीय ग्राम हरिनाम संकीर्तन का 96वां अधिवेशन शनिवार काे संपन्न हो गया. अधिवेशन के प्रथम दिन गुरुवार को 9 बजे से श्री हनुमान जी का ध्वजा रोपण, सामूहिक नाम कीर्तन विविध मंडलियों के द्वारा बारी बारी से 6 बजे तक संचालित हुआ. तथा संध्या 7 बजे से फुलवाड़ी लीला संकीर्तन महंथ राकेश रमन शर्मा द्वारा रात्रि 10:30 बजे तक एवं 10:30 बजे से धनुष यज्ञ लीला संकीर्तन महंथ गोपाल मिश्र द्वारा संपन्न कराया गया. वहीं दूसरे दिन प्रभु श्रीराम की बारात झांकी नगर भ्रमण निकाली गई. राम जानकी विवाह लीला महंथ मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रायोजित किया गया था. जो स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. अधिवेशन के तीसरे दिन आमंत्रित प्रवचनकर्ता द्वारा प्रवचन दिया गया. हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन में कमेटी के अध्यक्ष ब्रज चांद, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र, मंत्री विजय कुमार सिंह, उप मंत्री सुधीर प्रसाद सिंह, मंच संचालक शिक्षक गिरधारी नवीन, मंच संरक्षक राजनीति सिंह तथा संयोजक जेपी सिंह ज्वाला और मंच पुजारी अजीत शर्मा सदानंद सिंह ,सूचक कुमार सुमन, बब्लू सिंह, मिथिलेश सिंह, निरंजन सिंह सहित ग्रामीण सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

