14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने कहा, साजिश के तहत हुई हत्या

सिमरी : लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना के युवा प्रदेश महासचिव रामकुमार पासवान की आकस्मिक मौत के बाद उनकी मौत पर उनकी पत्नी मीरा देवी ने सवाल खड़े किये हैं. पत्नी मीरा देवी ने बताया कि उनके पति की मौत पूरी तरह साजिश के तहत की गयी हत्या है. इसलिए बिहार सरकार इस अनसुलझे […]

सिमरी : लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना के युवा प्रदेश महासचिव रामकुमार पासवान की आकस्मिक मौत के बाद उनकी मौत पर उनकी पत्नी मीरा देवी ने सवाल खड़े किये हैं. पत्नी मीरा देवी ने बताया कि उनके पति की मौत पूरी तरह साजिश के तहत की गयी हत्या है. इसलिए बिहार सरकार इस अनसुलझे मौत के कारणों की जांच कर स्थिति स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि बीते 19 जनवरी को रामकुमार पासवान लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की जानकारी होने पर दिल्ली गये थे. बीते एक फरवरी की रात साढ़े दस बजे मुझे दिल्ली से दिल्ली पुलिस का फोन आया

कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में अशोक सिनेमा के पास सड़क किनारे गिरे पड़े हैं. इसके बाद मैंने अपने बेटे आशीष को उसके चाचा के साथ दिल्ली भेजा. पत्नी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति की अचानक मौत सवाल खड़े करती है. इसलिए जांच जरूरी है. इधर रामकुमार पासवान की मौत पर उसकी पत्नी मीरा देवी के साथ-साथ मृतक के भाई अंगद पासवान, पुत्र आशीष कुमार और पिता ने भी अविलंब जांच की मांग की है. ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके. इधर रविवार दोपहर लगभग ग्यारह बजे लोजपा नेता रामकुमार पासवान का अंतिम संस्कार हुआ. उनके बड़े पुत्र आशीष कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी. वहीं अंतिम संस्कार में लोजपा नेता युसूफ सलाहउद्दीन के निर्देश पर समाजसेवी अबु ओसामा शामिल हुए और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें