14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा व कारतूस के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

आक्रोश. बुधवार शाम अपराधियों ने अजय को गोली मार कर कर दिया था घायल, परिजनों ने किया सड़क जाम बुधवार को अपराधियों ने गोली मार कर अजय ठाकुर को घायल कर दिया था. परिजनों ने गुरुवार को अपराधियों की गिरफ्तारी को ले नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ज्ञानी चौक के समीप अलौली-बखरी पथ को जाम […]

आक्रोश. बुधवार शाम अपराधियों ने अजय को गोली मार कर कर दिया था घायल, परिजनों ने किया सड़क जाम

बुधवार को अपराधियों ने गोली मार कर अजय ठाकुर को घायल कर दिया था. परिजनों ने गुरुवार को अपराधियों की गिरफ्तारी को ले नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ज्ञानी चौक के समीप अलौली-बखरी पथ को जाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
खगड़िया : अजय ठाकुर को बुधवार देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ज्ञानी चौक समीप अलौली एवं बखरी पथ को पीड़ित परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. लगभग एक घंटे के सड़क जाम से आवाजाही बंद हो गया. यात्री पांव पैदल जाने को मजबूर हो गये. नगर थाना पुलिस जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची.
जहां पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका. मालूम हो कि बुधवार को देर शाम अपराधियों ने अजय ठाकुर को गोली मारकर घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल की स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के फर्द बयान पर मथुरापुर निवासी नवीन पासवान, दिनेश पासवान, दिलीप पासवान, भोला पासवान सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि देर रात घटना में नामजद दिनेश पासवान को दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. शेष नामजद को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घायल ने अपने फर्द बयान में कहा है कि बीते कई दिनों से वह परिवार के साथ छेड़खानी किया था. जिसका विरोध भी किया था. विरोध करने पर आरोपितों ने भारतीय स्टेट बैंक बछौता के चाभी की मांग की. नहीं देने पर गोली चला दिया. छापेमारी में एसआई सिंटू कुमार झा, संतोष कुमार शर्मा, बबलू कुमार, सुनील कुमार, कमला प्रसाद, प्रमोद दास के अलावा टाईगर मोबाईल शिव कुमार, रवि कुमार, दिनेश कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें