14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र, 21 सीटें रह गयी खाली

नगर परिषद के सभापति ने अभ्यर्थियों को दिये नियोजन पत्र खगड़िया : नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को पैनल निर्माण समिति द्वारा शिक्षक नियोजन पत्र का वितरण नगर सभापति सह अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा नियोजित शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. जिसमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के विभिन्न विषयों में कुल […]

नगर परिषद के सभापति ने अभ्यर्थियों को दिये नियोजन पत्र

खगड़िया : नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को पैनल निर्माण समिति द्वारा शिक्षक नियोजन पत्र का वितरण नगर सभापति सह अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा नियोजित शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. जिसमें उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के विभिन्न विषयों में कुल 24 रिक्ति के विरुद्ध में आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण मात्र तीन अभ्यर्थी संजीत कुमार को इतिहास, दिलीप कुमार चौरसिया को उद्यमिता एवं रेखा भारती संगीत विषय के तहत नियोजन पत्र दिया गया. शेष 21 सीटें खाली रह गयी है. वहीं माध्यमिक शिक्षक के रिक्ति के विरुद्ध कुल 9 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. जिसमें गणित शिक्षका श्वेता कुमारी, रंजय प्रसाद यादव को दिया गया. वहीं अंग्रेजी विषय के लिए रविश कुमार रवि,एवं प्रिया भारती को,
विज्ञान में अनुराधा कुमारी,संगीत कुमार,प्रदीप कुमार,एवं हेमलता कुमारी,नृत्य में परिचेता कुमारी, एवं ललत कला में सौरभ दिवाकर को नियोजन पत्र दिया गया. माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए गणित विषय के तीन एवं शारीरिक शिक्षा के एक सीट रिक्त रह गये. नियोजन पत्र वितरण के दौरान नगर सभापति श्री यादव ने कहा कि नगर परिषद में शिक्षकों के नियोजन होने से स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार होगा. मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सियारात सिंह ,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मो. रूस्तम अली,शिक्षक नियोजन प्रभारी अभिमन्यु सिंह, कुमार कुंदन किशोर,रणवीर कुमार, विजय कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें