10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल तैयार, आज से पैदल चालू हो सकता है आवागमन

पांच दिनों के कटाव में नाव संचालक व आम लोगों को हुई लाखों की क्षति कोसी को बांधने का खामियाजा है कटाव बेलदौर : बीते 5 दिनों से हो रहे भीषण कटाव से जंग लड़ रहे नाविकों को कोसी ने अब राहत देना शुरू कर दिया है. कटाव की गति धीमी होते ही नाव संचालक […]

पांच दिनों के कटाव में नाव संचालक व आम लोगों को हुई लाखों की क्षति

कोसी को बांधने का खामियाजा है कटाव
बेलदौर : बीते 5 दिनों से हो रहे भीषण कटाव से जंग लड़ रहे नाविकों को कोसी ने अब राहत देना शुरू कर दिया है. कटाव की गति धीमी होते ही नाव संचालक जुगाड़ पुल के मरम्मती कार्य में जुट गये हैं. रविवार की देर शाम तक लगभग 62 नाव को जोड़ कर उस पर बांस बल्ला जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया. अगर कोसी कटाव इसी तरह शांत रही तो सोमवार के दोपहर से पैदल लोगों का आवागमन जुगाड़ पुल से हो जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात से भीषण कटाव की चपेट में आकर जुगाड़ पुल तहस नहस हो गया था. कटाव के कारण नदी पहले से लगभग दुगुनी चौड़ी हो गयी है.
कोसी अपने उग्र रूप से नाव संचालकों के परेशानी के अलावे जुगाड़ पुल की लागत भी दुगुनी कर दिया है. सैरात एवं जुगाड़ पुल की लागत दुगुनी होने का खर्च अब नाव संचालकों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दिया है. कोसी मैया का साथ नहीं मिला तो लुटिया डूबना तय है. इसलिए नाव संचालक अपनी नैया को पार कराने को लेकर कोसी बागमती के लहरों पर अपनी उम्मीदों का जुगाड़ बनाने में युद्धस्तर पर जुट गया है ताकि इस नुकसान की भरपाई संभव हो सके. जुगाड़ पुल में अतिरिक्त नाव को जोड़ कर बांस का चचरी बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जुगाड़ पुल संचालकों ने बताया कि अभी तक कटाव पर अंकुश नहीं लग पाया है. कटाव जारी रहा तो और अधिक नये नावों की जरूरत हो सकती है. कटाव पर अंकुश लगने के साथ ही नये जोड़े गये नाव पर बांस का चचरी बना कर यातायात शुरू कर दिया जायेगा. विदित हो कि इसके पूर्व संकरी हो चुकी नदी पर 47 नाव को जोड़ कर जुगाड़ पुल बनाकर नाविकों ने 8 दिसंबर से परिचालन शुरू कर दिया था. सैरात बंदोबस्ती के बाद अग्रहण यातायात समिति द्वारा अपने स्तर से नये जुगाड़ पुल बनाकर 18 दिसंबर से आवागमन शुरू कराया गया. लेकिन 4 जनवरी की रात से हुए भीषण कटाव की चपेट में आकर जुगाड़ पुल का लगभग एक तिहाई भाग पानी में बह जाने से आवागमन ठप हो गया है.
पांव पैदल एवं वाहन चालक नाव से नदी पार कर रहे हैं. लेकिन सोमवार से पांव पैदल लोगों के लिए जुगाड़ पुल पर आवागमन बहाल होने की संभावना है. हालांकि कोसी बागमती की तेज धारा में जुगाड़ पुल में लगाये जा रहे नाव स्थिर नहीं रह पा रहा है. धारा के विपरीत पुल सर्पाकार बन गयी है बावजूद नाव संचालक इस पर नियंत्रण पाने को हरसंभव जुगाड़ लगा रहे हैं. वहीं आमलोग भी जुगाड़ पुल दुुरूस्त होने की बाट जोह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें