खगड़िया: बिहार में खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार कोसोमवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल थानाध्यक्ष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक देर रात उनपर अपराधियों ने तब हमला बोल दिया जब वे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करनेउसके घर पहुंचे थे. इस मामले में आराेपियों को पकड़ने के लिए कई थानाओं की पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमारकेमुताबिक थानाध्यक्ष आशीष कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ देर रात कुख्यात अपराधी और कई हत्याकांड का आरोपी सुजय कुमार की गिरफ्तार के लिए भदास गांवपहुंचेथे.जहां थानाध्यक्ष ने अपराधी के घर की घेराबंदी कर ली तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.जिससे वे घायल हो गये.फिलहाल उन्हेंइलाजके लिए अस्पताल में भरती करायागया है. पुलिस मामलेकीछानबीनमेंजुटी है.