खगड़िया : बैंकिंग सुविधाएं बैंक से लेकर गांव तक तो पहुंचाया जा चुका है. अब यह सुविधा और आगे तक ले जाया जायेगा. को-ऑपरेटिव बैंक उपभोक्ताओं के घरों तक ही नहीं बल्कि घर के आंगन तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचायेगी.
ताकि लोगों को और सहुलियत मिल सकें. उक्त बातें बैंक के एमडी सह डीसीओ रामाश्रय राम ने कही. उन्होंने बताया कि घर की बहू बेटियों के खाते उनके घरों में जाकर खोले जायेंगे, ताकि उन्हें खाता खुलवाने के लिए बैंक आने की जरूरत न पड़े. इतना ही नहीं को-ऑपरेटिव बैंक जमा की सुविधा भी घरों तक पहुंचायेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. एमडी ने बताया कि किसान सहित कोई भी खाताधारी है अपने घर से ही राशि जमा कर सकेंगे. इसकी व्यवस्था जी जा रही है. यह व्यवस्था भी अंतिम चरण में है.
25 सहायकों ने किया योगदान : बैंक बीते कई वर्षों से कर्मियों की कमी से जूझ रहा था, लेकिन इस समस्या से जल्द ही को-ऑपरेटिव बैंक की सभी सातों शाखा को निजात मिल जायेगा. क्योंकि राज्य स्तर से ही इस जिले में 25 बहुउद्देश्यीय सहायकों की तैनाती की गयी है. एमडी ने बताया कि इन सभी सहायकों को जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद इन सभी को बैंकों में तैनात किया जायेगा. बैंक के कार्य के साथ साथ ये क्षेत्र में जाकर लोगों के खाते खोलेंगे तथा राशि जमा लेंगे. इसमें कई महिला सहायक शामिल है, जो घरों के आंगन तक पहुंचकर महिलाएं के खाते खोलेंगे.
बांटे जायेंगे रुपे डेविट कार्ड : अन्य बैंकों की तरह को-ऑपरेटिव बैंक भी अपने खाताधारियों व किसानों को डेविट कार्ड उपलब्ध करायेगा. कार्ड के जरिये वे कहीं भी राशि निकासी कर सकेंगे. एमडी ने बताया कि बैंक एनइएफटी, आरटीजीएस, एसएमएस एलर्ट सुविधा डीबीटी सहित सीम से पे जैसी सुविधाओं को जल्द लागू करने जा रहा है. फिलहाल 45 पैक्स को पॉक्स मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को अब बैंक आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. क्योंकि वे अपने पंचायत में ही राशि जमा व निकासी कर पायेंगे.
इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन पर जोर
इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन का बढ़ावा देने के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश जारी हुआ है. खाते खोले जाने के लिए आयोजित होने वाले शिविर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन की जानकारी लोगों को देने के साथ साथ इसके महत्व को भी बताने का निर्देश दिया गया है.
कहते हैं अधिकारी
शिविर में मजदूरों के खाते खोलने के साथ -साथ इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन की भी जानकारी लोगों को दी जायेगी. ई पेमेंट को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. प्रीपेड कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा. अपने अपने सर्विस एरिया में शिविर लगाकर खाता खोलने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सभी बैंकों के जिला समन्यवयक को कहा गया है. कब कहां शिविर लगेंगे. इसकी सूची भी मांगी गयी है .
सफल चटराज, एलडीएम.