13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें लेट, स्टेशन पर बितानी पड़ रही रात

खगड़िया : घने कोहरे ने ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी में डाल दिया है. इन दिनों ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों को अपनी रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. आए दिन ट्रेनों के लेट होने से सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ी संख्या […]

खगड़िया : घने कोहरे ने ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी में डाल दिया है. इन दिनों ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों को अपनी रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. आए दिन ट्रेनों के लेट होने से सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गाड़ी संख्या 12506 आनंदविहार टर्मिनल से गुहाटी जाने वाली नॉर्थइस्ट एक्सप्रेस नियत समय से 17 घंटा, गाड़ी संख्या 904 चंडीगढ से डिब्रुगढ जाने वाली नियत समय से 14 घंटा 55 मिनट, गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली से अलीपुर द्वार जाने वाली महनंदा एक्सप्रेस नियत समय से 14 घंटा 25 मिनट,
गाड़ी संख्या 15909 डिब्रुगढ से लाल गढ़ तक जाने वाली अवध-अासाम एक्सप्रेस नियत समय से छह घंटा 29 मिनट, गाड़ी संख्या 12568 पटना से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस नियत समय से 2 घंटा 51 मिनट, गाड़ी संख्या 15714 पटना से कटिहार जाने वाली इंटर सीटी एक्सप्रेस नियत समय से एक घंटा नौ मिनट विलंब, गाड़ी संख्या 28182 कटिहार से बरौनी जाने वाली एक्सप्रेस नियत समय से दो घंटा 34 मिनट विलंब,
गाड़ी संख्या 15703 अमृतसर से कटिहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन नियत समय से चार घंटा 17 मिनट, गाड़ी संख्या 55540 हाजीपुर से कटिहार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नियत समय से एक घंटा 25 मिनट विलंब से स्थानीय रेलवे जंकशन पर पहुंची. जिससे यात्रियों को घंटो बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें