बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष.
Advertisement
खगड़िया में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष. खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांधी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान पांच शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि रविवार की अहले सुबह तीन बजे गुप्त […]
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांधी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान पांच शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि रविवार की अहले सुबह तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर मथुरापुर के गांधी चौक पर अलौली की ओर से आ रहे दो वाहनों की जांच की गयी.
मैक्सीमों गाड़ी बीआर 09 एम तथा ऑटो बीआर 34 पी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही वाहन में सवार पांच शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्होंने बताया कि बरामद शराब में रायल स्टैग 375 एमएल व्हिस्की के 61 बोतल एवं ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल के 250 पाउच बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रायल स्टैग पर हरियाणा राज्य का स्टीकर लगा है जबकि ऑफिसर च्वाइस के पाउच पर बंगाल राज्य का स्टीकर लगा है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मानसी के राजजान गांव निवासी संजय कुमार, बलुआही निवासी आजाद कुमार, कृष्णा कुमार, विक्रम कुमार, मधेपुरा जिले के आलम नगर निवासी मो. आफताब शामिल है. इस दौरान एसआइ बब्लू कुमार, सुनील कुमार, एएसआइ केके वर्मा, सहित टाइगर मोबाइल प्रवीण कुमार दूबे, शिव कुमार, रमण कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement