14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 लोगों के बैठने की होगी क्षमता

तैयारी. दो करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक मीटिंग हॉल समाहरणालय स्थित आपदा कार्यालय के समीप निर्माणाधीन मीटिंग हॉल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा. दो करोड़ की लागत से निर्माण करवाया जा रहा है. इस हॉल में एक साथ 150 लोग बैठ कर मीटिंग सहित अन्य काम निबटा सकते हैं. खगड़िया : समाहरणालय में दो करोड़ की […]

तैयारी. दो करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक मीटिंग हॉल

समाहरणालय स्थित आपदा कार्यालय के समीप निर्माणाधीन मीटिंग हॉल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा. दो करोड़ की लागत से निर्माण करवाया जा रहा है. इस हॉल में एक साथ 150 लोग बैठ कर मीटिंग सहित अन्य काम निबटा सकते हैं.
खगड़िया : समाहरणालय में दो करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मीटिंग हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च 2015 तक इस नये मीटिंग हॉल में बैठक होती नजर आयेगी. समाहरणालय स्थित आपदा कार्यालय के समीप निर्माणाधीन मीटिंग हॉल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से
लैस होगा.
दो फ्लोर (मंजिल) वाले नये हॉल में वाइ-फाई की सुविधा के अलावा एसी,आधुनिक कुरसी, माइक, पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन की व्यवस्था रहेगी. इस हॉल में एक साथ 150 लोगों के बैठ कर मीटिंग सहित अन्य कार्य निबटा सकते हैं.
लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण : मंगलवार को यांत्रिकी कर्मशाला के कार्यालय में विभिन्न विभागों के इंजीनियरों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पथ निर्माण विभाग, आरइओ, पीएचईडी, भवन निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के इंजीनियरों ने भाग लिया. बैठक से अनुपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से डीएम जय सिंह ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए कार्रवाई के लिये विभाग को अनुशंसा करने की बात कही. डीएम ने बताया कि सभी विभागों के इंजीनियरों के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. इंजीनियरों की अगली बैठक बेलदौर के कोसी नदी पर बने डुमरी पुल के समीप आयोजित की जायेगी.
समाहरणालय परिसर में बन रहे मीटिंग हॉल में रहेगी कई आधुनिक सुविधा
समाहरणालय परिसर में बन रहे मीटिंग हॉल में रहेगी कई आधुनिक सुविधा
हेलीपैड के लिए जमीन की तलाश तेज
जिले में आपातकालीन स्थिति में हेलीपैड की जरूरत को ध्यान में रखते हुए खगड़िया में इसके निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. बुधवार को डीएम जय सिंह ने सदर प्रखंड के संसारपुर के समीप स्थित खाली पड़े जमीन का मुआयना किया. इसके अलावा गोगरी अनुमंडल कार्यालय के समीप भी उपलब्ध जमीन को हेलीपैड बनाने के लिये उपर्युक्त मानते हुए डीएम ने एसडीओ को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में इस हेलीपैड का इस्तेमाल किया जायेगा. साथ ही बड़े नेताओं के आगमन के दौरान भी इसका उपयोग किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें