जनप्रतिनिधि को जानकारी देते डीआरडीए निदेशक.
Advertisement
गंगा किनारे 13 पंचायत होंगे खुले में शौच से मुक्त
जनप्रतिनिधि को जानकारी देते डीआरडीए निदेशक. खगड़िया : गंगा एक्सन प्लान के तहत जिले में गंगा नदी से सटे 13 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा. डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक गंगा किनारे सभी गांव को खुले में शौच से मुक्त कर दिया […]
खगड़िया : गंगा एक्सन प्लान के तहत जिले में गंगा नदी से सटे 13 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा. डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक गंगा किनारे सभी गांव को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा. बुधवार को रहीमपुर उत्तरी मध्य विद्यालय सभागार में आवास सहायक, वार्ड सदस्य, जीविका सदस्य एवं विकास मित्रों की बैठक डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार व सदर बीडीओ रविरंजन के उपस्थिति में आयोजित किया गया. बैठक में उपस्थित सभी वार्ड सदस्य एवं कर्मियों को वार्ड का सर्वे करने का दायित्व दिया गया कि किन परिवार में शौचालय है
या नहीं इसकी सूची दो दिनों के अंदर विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया. ताकि दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके. बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर गली में नाली तथा हर घर नल का जल, खुले में शौच मुक्त के सफल अभियान के बाद यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.
दिसंबर के अंत तक बन जायेगा शौचालय
निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि गोगरी प्रखंड के तीन पंचायत, परबत्ता प्रखंड के सात पंचायत तथा खगड़िया पंचायत के तीन पंचायत को जिला स्तर पर चयन किया गया है. सभा पंचायतों में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक सभी परिवारों के बीच शौचालय का निर्माण पूर्ण कर दिया जायेगा. मौके पर जीविका के बीपीएम, जीविका सीएसटीएस विशेष उत्प्रेरक नवल किशोर तथा स्थानीय पंचायत समिति सदस्य कुमकुम कुमारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement