17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल जा रही युवती की सड़क हादसे में मौत

दुखा टोल से जमालपुर मामा के साथ आ रही थी युवती गोगरी : थाना क्षेत्र के अनुमंडल के समीप अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर शनिवार की देर संध्या करीब सात बजे दुखा टोल महेशखूंट निवासी काजल कुमारी की मौत ट्रैक्टर के कुचल देने से घटना स्थल पर हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर (बीआर 10 जी 3293) […]

दुखा टोल से जमालपुर मामा के साथ आ रही थी युवती

गोगरी : थाना क्षेत्र के अनुमंडल के समीप अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर शनिवार की देर संध्या करीब सात बजे दुखा टोल महेशखूंट निवासी काजल कुमारी की मौत ट्रैक्टर के कुचल देने से घटना स्थल पर हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर (बीआर 10 जी 3293) को जब्त कर लिया है. उक्त घटना में दो बच्ची भी जख्मी हो गयी है. जख्मी बच्ची का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुखा टोल निवासी रंजीत चौरसिया की पत्नी स्वस्तिम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती थी. रंजीत चौरसिया के भतीजी काजल कुमारी (18), पांच वर्षीय बेटी आरती कुमारी और चार वर्षीय बेटा अमन को शाला राकेश तिवारी बाइक पर दुखा टोल से जमालपुर गोगरी लेकर आ रहा था की रजिस्ट्री चौक से आगे अनुमंडल के समीप बीच सड़क पर ही पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में इतना जोर का धक्का मारा की काजल बाइक से सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर (बीआर 10 जी 3293) का चक्का युवती के सर पर चढ़ गया. जिससे युवती काजल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
और दोनों बच्चे अमन और आरती जख्मी हो गये. जख्मी बच्चे को स्थानीय लोगों की सहायता से रेफरल अस्पताल में भरती किया गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रेक्टर ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचकर शव और ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा रेफरल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घायलों का हाल जाना. देखते ही देखते रेफरल अस्पताल में मृतक के परिजनों का भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को परिजनों के साथ सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रैक्टर मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें