खगड़िया : लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को खगड़िया-मानसी रेलखंड के बीच 119 किमी के पास डाउन ट्रैक धंस जाने के कारण कई गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. खगड़िया स्टेशन पर ही आम्रपाली एक्सप्रेस, सहरसा जाने वाली सवारी गाड़ी, गुवाहाटी जाने वाली 12556 डाउन खड़ी कर दी गयी है,
जबकि पटना से सहरसा जाने वाली कोसी एक्सप्रेस को बेगूसराय में रोक दिया गया. इधर अप ट्रैक से गाड़ियों का परिचालन जारी है. स्टेशन अधीक्षक परवीन कुमार ने बताया कि 18.45 बजे से 19.45 बजे तक के लिए ब्लाॅक लिया गया था. छाई गिराने जा रही मालगाड़ी ट्रेन का इंजन फेल हो जाने के कारण डाउन ट्रैक पर गाड़ियों का परिचालन बंद है. दो घंटे के बाद परिचालन होने की संभावना है.
इस दौरान खगड़िया स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही, यात्री परिचालन की स्थिति की जानकारी लेते रहे. मालूम हो कि इससे पहले पसराहा में भी डाउन ट्रैक धंस जाने के कारण कई सालों तक परिचालन बाधित रहा. वर्ष 2009 में पसराहा के पास अाम्रपाली एक्सप्रेस की कई बोगी पलटी खा गयी थी जिसमें एक यात्री की मौत और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.