गोगरी : गंगा में आयी बाढ़ के बाद अब कोसी अपना तेवर दिखाने लगी है. बीते कई दिनों से कोसी में बढ़ोतरी हुई है. वहीं बीरबास के बदला-नागरपाड़ा बांध पर पानी के बढ़ते दबाव को लेकर बुधवार को डीएम जय सिंह, एसडीओ संतोष कुमार, सीओ चन्दन कुमार ने स्थल का भौतिक निरीक्षण किया. डीएम जय सिंह ने कहा कि बांध-तटबंधों पर अधिकारियों की पैनी नजर है. एसडीओ संतोष कुमार ,सीओ चन्दन कुमार को बांध पर पानी की स्थिति का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. जबकि रैन कट वाले जगहों पर मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.
बुधवार को डीएम जय सिंह ने बदला-नगरपाड़ा तटबंध के संवेदनशील स्थल माने जाने वाला बीरबास साइट का जायजा लिया. उन्होंने जिला के सभी बांध-तटबंधों को सुरक्षित बताते हुए कहा कि बीरबास स्थल पूरी तरह से सुरक्षित है. यहां कटाव रुका हुआ है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि बुधवार को डीएम जय सिंह ने बीरबास में स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बागमती में पानी बहुत बढ़ा है. परंतु चिंता की कोई बात नहीं है. डीएम ने कहा कि नदियों का जलस्तर बढ़ा है. पानी का फैलाव दियारा क्षेत्र में हुआ है. लेकिन जिले के सभी बांध-तटबंध सुरक्षित हैं.