खगड़िया : कई क्षेत्रों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद अब नुकसान का आकलन आरंभ हो गया है. कृषि विभाग ने हाल के दिनों में फसल नुकसान की स्थिति को लेकर जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजी है. इसमें और अधिक फसल नुकसान की बात कही गयी है. सूत्रों के मुताबिक पहले 12 हजार 824.85 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल के नुकसान होने की रिपोर्ट थी तथा 9 करोड़ 80 लाख रुपये की फसल को क्षति पहुंचने का अनुमान लगाया गया था.
बढ़ा फसल नुकसान का आंकड़ा
खगड़िया : कई क्षेत्रों से बाढ़ का पानी निकलने के बाद अब नुकसान का आकलन आरंभ हो गया है. कृषि विभाग ने हाल के दिनों में फसल नुकसान की स्थिति को लेकर जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजी है. इसमें और अधिक फसल नुकसान की बात कही गयी है. सूत्रों के मुताबिक पहले 12 हजार 824.85 […]
अब नुकसान का आंकड़ा बढ़ गया है. एडीएम द्वारा राज्य स्तर पर भेजी गयी रिपोर्ट में 14 हजार 310.53 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल के बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त होने तथा 10 करोड़ 33 लाख रुपये की फसल चारों अंचलों में नुकसान होने की बात कही गयी है.
बाढ़ के दौरान 10 की गयी जान
बाढ़ के कारण जिले में 10 लोगों की मौत हुई है. इसकी सूचना राज्य आपदा विभाग सहित वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. इसके अलावा बाढ़ के कारण 10 पशुओं की भी मौत होने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement