18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी प्रधान शिक्षक पर विभाग मेहरबान

खगड़िया : पहले नियम को ताक पर रख कर विद्यालय का प्रभार देना फिर मेहरबानी दिखाते हुए तीन अलग अलग वर्षों में आयी भवन निर्माण की करीब 34 लाख की राशि आवंटित कर भवन निर्माण में हेराफेरी से आंखे मूंद रहना… हो हल्ला के बाद निलंबन फिर पिछले दरवाजे से आरोपों की बिना जांच किये […]

खगड़िया : पहले नियम को ताक पर रख कर विद्यालय का प्रभार देना फिर मेहरबानी दिखाते हुए तीन अलग अलग वर्षों में आयी भवन निर्माण की करीब 34 लाख की राशि आवंटित कर भवन निर्माण में हेराफेरी से आंखे मूंद रहना… हो हल्ला के बाद निलंबन फिर पिछले दरवाजे से आरोपों की बिना जांच किये निलंबन मुक्त कर मध्य विद्यालय खैरी खुटहा से शिक्षक सुमन कुमार के ट्रांसफर तक के खेल में तुम भी चुप और हम भी खुश वाले फार्मूले का बड़ा योगदान माना जा रहा है.

अधिकारी मेहरबान तो हेराफेरी का पूरा इंतजाम. जी हां खगड़िया में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी विद्यालयों में कुछ ऐसा ही हो रहा है. नये खुलासे के बाद अपने अनूठे कारनामे के लिये पूर्व से मशहूर शिक्षा विभाग के अधिकारी एक बार फिर कटघरे में हैं. मामला अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरी खुटहा में लाखों की हेराफेरी के आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बजाय तबादला करने से जुड़ा हुआ है.
जिसमें करीब डेढ़ वर्षों तक प्रधान शिक्षक का प्रभार संभालने वाले शिक्षक सुमन कुमार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा मेहरबानी दिखाते हुए ट्रांसफर किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम द्वारा जांच के आदेश से शिक्षा विभाग में हड़कंप है. खैरी खुटहा पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर की मानें तो पूर्व प्रधान शिक्षक सुमन कुमार द्वारा किये गये भवन निर्माण में धांधली की नतीजा है कि हल्की बारिश में छत टपकने लगता है.
जबकि विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रीता देवी ने फरजी हस्ताक्षर से राशि निकासी कर बंदरबांट का आरोप लगाया है. उनके अनुसार छात्रवृति से लेकर पोशाक राशि वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. हालांकि संबंधित शिक्षक सुमन कुमार इसे साफतौर साजिश करार देते हुए कहते हैं कि प्राथमिक विद्यालय विद्यार्थी टोला में तबादला बाद मनगढंत आरोप लगाये जा रहे हैं.
हुजूर … एक शौचालय बनवा दीजिये
मध्य विद्यालय खैरी खुटहा पोषक क्षेत्र के मुखिया चन्द्रशेखर, शिक्षा समिति की सचिव रीता देवी, वार्ड सदस्य रिंकू देवी, गुनेश्वर यादव, रामचन्द्र पासवान, टिंकू महतो, राजेन्द्र पासवान, प्रभु सदा, अर्जुन शर्मा, पप्पू साहू, विजय कुमार मिश्र, शिशभूषण महतो, किशोर साह, सिधेश्वर ठाकुर, अशोक पासवान, महादेव ठाकुर आदि के हस्ताक्षर युक्त सौंपे गये आवेदन में विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चे-बच्चियों की परेशानी का हवाला देते हुए डीएम से विद्यालय में शौचालय निर्माण करने की गुजारिश की है. साथ ही पूर्व प्रधान शिक्षक सुमन कुमार पर पोशाक राशि, छात्रवृति राशि, परिभ्रमण राशि निकासी के बाद बच्चों को इसका लाभ नहीं दिये जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.
करीब 34 लाख की लागत से मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के भवन निर्माण में जमकर हेराफेरी का नतीजा है कि हल्की बरसात में ही छत से पानी टपकने लगता है. कई बार आवाज उठी लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. आरोपी पूर्व प्रधान शिक्षक पर शिक्षा विभाग ने मेहरबानी दिखाते हुए दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया. ताकि मामले को दबाया जा सके.
चन्द्रशेखर, मुखिया, खैरी खुटहा.
मामला अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरी खुटहा के पूर्व प्रधान शिक्षक पर भवन निर्माण से लेकर सरकारी योजनाओं में हेराफेरी का
करीब डेढ वर्षों तक प्रधान शिक्षक के कार्यकाल के दौरान करीब 34 लाख रुपये की मकान मद में हुई निकासी, सरकारी राशि का बंटाधार
लाखों की हेराफेरी के आरोपी खैरी खुटहा विद्यालय के पूर्व प्रधान शिक्षक का ट्रांसफर प्राथमिक विद्यालय विद्यार्थी टोला में करने पर उठे सवाल
मुखिया से लेकर सैकड़ों लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ खोला मोरचा
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल, आरोपों की जांच पूरी नहीं कैसे कर दिया निलंबन मुक्त
जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को सौंप कर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें