9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद दिवाकर की शहादत को सलाम

नक्सली हमला. सर्च ऑपरेशन के दौरान डुमरी के समीप लैंड माइंस विस्फोट में हुई मौत औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा बटालियन में तैनात जिले के परबत्ता प्रखंड के झंझरा गांव निवासी दिवाकर के शहादत पर जिलेवासियों को नाज है. इधर, दिवाकर के शहीद होने की खबर मिलते ही इलाके में मातमी सन्नाटा […]

नक्सली हमला. सर्च ऑपरेशन के दौरान डुमरी के समीप लैंड माइंस विस्फोट में हुई मौत

औरंगाबाद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा बटालियन में तैनात जिले के परबत्ता प्रखंड के झंझरा गांव निवासी दिवाकर के शहादत पर जिलेवासियों को नाज है. इधर, दिवाकर के शहीद होने की खबर मिलते ही इलाके में मातमी सन्नाटा है. शहीद की मां सुनीता देवी व पिता तनुक लाल तिवारी यह सदमा बरदाश्त नहीं कर पा रहे हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. पत्नी क्षमाप्रिया बेसुध हैं. चार बहनों की आंखों के आंसू थम नहीं रहे हैं.
खगड़िया : सोमवार को नक्सलियों से लोहा लेते हुए खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के झंझरा निवासी कोबरा बटालियन के कमांडो दिवाकर कुमार शहीद हो गये. दिवाकर की शहादत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. पिछले महीने शादी की डोर में बंधने वाली दिवाकर की पत्नी क्षमाप्रिया बेसुध है. माता सुनीता देवी व पिता तनुकलाल तिवारी बेटे की मौत के सदमे से बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. इकलौते भाई की मौत के बाद दिवाकर की चारों बहना के आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहीद के गांव के अलावा पूरे जिले में मातम का माहौल है. इधर, शहीद दिवाकर के शव के मंगलवार देर रात खगड़िया पहुंचने के इंतजार में हजारों आंखें पलके बिछाये हुए नजर आयी.
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद एसपी बाबूराम के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन चल रहा था. बड़ी संख्या में सीआरपीएफ व कोबरा के जवान अभियान में शामिल थे. 205 बटालियन कोबरा के जवान सर्च आपरेशन चला रहे थे. आपरेशन के दौरान सभी डुमरी नाला से गुजर रहे थे, तभी नक्सलियों ने सड़क पर लगाये आइइडी बम को तार के सहारे विस्फोट कर दिया गया. जिसमें सबसे आगे चल रहे जाबांज दिवाकर कुमार शहीद हो गये.
शहीद के घर पहुंचकर विधायक ने दिया सांत्वना: परबत्ता. मंगलवार को शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए विधायक रामानंद प्रसाद सिंह शहीद के घर पहुंचे. शहीद के परिजनों को विधायक ने ढाढस बंधाया. विधायक आरएन सिंह ने कहा की इस दुख की घड़ी में सांत्वना के शब्द कम पड़ गये हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन हर प्रकार से शहीद के परिजनों को सहायता उपलब्ध करायेगी. दिवाकर अपने शौर्य से मातृभुमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. शहीद की पत्नी व बेबस पिता को चुप कराते हुए विधायक खुद भी अपने को रोक नहीं पाये.
चार दिन पहले घर से गया था दिवाकर
सुनीता देवी व तनुकलाल तिवारी के इकलौते चिराग दिवाकर की नौकरी दो वर्ष पूर्व 2014 में लगी थी. तब माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा गया था. इकलौते चिराग को वर्दी में देखकर माता पिता खुशी से झूम उठे थे. काफी दिनों के बाद दिवाकर छुट्टी में घर आया था और शनिवार को छुट्टी खत्म होने के बाद वापस ड्यूटी पर चला गया, लेकिन उसके माता पिता को क्या पता था कि अब उसका लाल कभी भी वापस घर नहीं आयेगा.
जून में ही हुई थी दिवाकर की शादी
दिवाकर की नौकरी लगने के बाद माता पिता ने बीते महीने 27 जून को गौछारी के गोपालपुर मानसी टोला निवासी राजेश्वर प्रसाद की पुत्री क्षमाप्रिया(20) के साथ शादी किया था. शादी में ही छुट्टी आये दिवाकर शनिवार को वापस ड्यूटी पर गया था. जहां पहुंचते ही नक्सली मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस दौरान लैंड माइन विस्फोट में दिवाकर शहीद हो गये.
घर का इकलौता चिराग था दिवाकर
शहीद दिवाकर चार बहनों का इकलौता भाई था. परिवार का भरणपोषण करने वाले दिवाकर के शहीद होने की खबर सुनते ही बड़ी बहन तिला देवी रोते- रोते गिरकर बेहोश हो जा रही थी. चारों बहनों की आखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
शहीद की मां अस्पताल में भरती
दिवाकर के शहीद होने की खबर जैसे ही माता सुनीता देवी(55) के कानों तक पहुंची वे बेसुध हो गयी. वहीं दिवाकर के वृद्ध पिता तनुकलाल तिवारी (60) पूरी तरह अचेत हो गये. होश में आते ही उनके मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि “अहो बाबु हो कोय हमरो बेटा के लानी दे हो”. शहीद दिवाकर की माता सुनीता देवी का हालत मंगलवार को काफी बिगड़ गयी. जिससे आसपास के ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. हालांकि सुनीता को होश नहीं आया है. चिकित्सकों के अनुसार बेटे की मौत का सुनीता देवी को गहरा सदमा लगा है. अभी हालत गंभीर है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel