खगड़िया : चुनावी रंजिश में नवगछिया के हरयो पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना खगड़िया के मुरकही थाना के सातर गांव की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बोलेरो को ओवरटेक करके गोली मार दी. दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से गांव के लोगों में आक्रोश है. अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में पूर्व मुखिया के परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गये हैं. सभी को इलाज के लिये खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुखिया के परिजनों का कहना है कि वर्तमान चुनाव में किसी बात को लेकर पूर्व मुखिया सुरेद्र सिंह का विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिये उनकी हत्या की गयी है. सुरेंद्र सिंह घटना के वक्त अपनी बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे थे. उसी वक्त घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने बोलेरो को ओवरटेक कर गोलीबारी शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.