परेशानी. ट्रेन आने के समय टिकट काउंटरों पर रहती है मारामारी की स्थिति
Advertisement
दिव्यांग काउंटर पर भी दूसरों का कब्जा
परेशानी. ट्रेन आने के समय टिकट काउंटरों पर रहती है मारामारी की स्थिति करोड़ों का राजस्व देने वाले खगड़िया रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में कटौती से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. टिकट काउंटर पर बुधवार को अलग नजारा दिखने को मिला. टिकट काउंटर पर सैकड़ों यात्रियों की भीड़ मारामारी पर उतारू थी. हो-हल्ला […]
करोड़ों का राजस्व देने वाले खगड़िया रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में कटौती से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. टिकट काउंटर पर बुधवार को अलग नजारा दिखने को मिला. टिकट काउंटर पर सैकड़ों यात्रियों की भीड़ मारामारी पर उतारू थी. हो-हल्ला के बीच दिव्यांगों की सुविधा के लिये बनाये गये दिव्यांग टिकट काउंटर पर पैर वाले लोगों ने कब्जा जमा लिया था. लंबी कतार में रहने के कारण ट्रेन छूट न जाय इस के लिए वे टिकट के लिए जद्दोजहद करते देखे जा रहे थे.
खगड़िया : करोड़ों का राजस्व देने वाले खगड़िया रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में कटौती से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पीने के पानी से लेकर शौचालय तक की परेशानी से दो-चार होकर रेलवे में यात्रियों का सुहाना सफर कट रहा है. रेलवे प्लेटफाॅर्म पर डिस्प्ले बोर्ड महीनों से खराब रहने के कारण बंद पड़े हैं. हजारों यात्रियों के लिये एक शीतल पेय जल काउंटर… टिकट काउंटर पर मारामारी करते यात्री ऐसी कई समस्या हैं जो रेल यात्रा को दुखदायी बना रहा है.
सब कुछ जानते हुए भी रेल प्रशासन अनजान है. लिहाजा रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर पर बुधवार को अलग नजारा दिखने को मिला. टिकट काउंटर पर सैकड़ों यात्रियों की भीड़ मारामारी पर उतारू थी. हो-हल्ला के बीच दिव्यांगों की सुविधा के लिये बनाये गये विकलांग टिकट काउंटर पर पैर वाले लोगों ने कब्जा जमा लिया था.
लंबी कतार में रहने के कारण ट्रेन छूट न जाय इस के लिए वे टिकट के लिए जद्दोजहद करते देखे जा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर विकलांग, महिलाएं व वरिष्ठ नागरिक के टिकट काउंटर पर भी युवाओं ने अपना कब्जा जमा रखा था. जबकि महिलाएं मजबूरन अपनी मान सम्मान बचाते हुए किसी तरह टिकट काउंटर के दीवार से सटे युवाओं के हटने का इंतजार कर रही थी.
इन सबों के बीच स्थानीय रेल पुलिस की तैनाती कहीं से भी नहीं दिख रही थी. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाषचंद्र जोशी ने बताया कि अगर जमालपुर से खगड़िया के बीच दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन कर दिया जाता तो हद तक इस भीषण समस्या से यात्रियों का निजात मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन को टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ से बचने की अविलंब व्यवस्था करना चाहिये.
ट्रेन की जानकारी लेना टेढ़ी खीर
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी लेने में रेल यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं. पूछताछ काउंटर पर बैठे बाहरी व्यक्ति गलत जानकारी देकर यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. डिस्प्ले बोर्ड खराब रहने से यह सुविधा यात्रियों को मयस्सर नहीं है. हां कभी कभी पूछताछ काउंटर में बैठे बाबू की नींद खुलती है तो माइक पर घोषणा जरूर किया जाता है.
शीतल पेयजल की टोंटी से निकल रहा गरम पानी
खगड़िया रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये लगाये शीतल पेयजल काउंटर से इन दिनों गरम पानी निकल रहा है. बताया जाता है कि मशीन खराब रहने के कारण पानी ठंडा नहीं हो पा रहा है. ऐसे हालात में भी हर वक्त काउंटर पर पानी लेने के लिये मारामारी की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं प्लेटफार्म पर लगे नल में पानी सप्लाई बंद होने की समस्या भी आये दिन देखने को मिलती है. जिसके जेब में पैसा है वह तो बोतलबंद पानी से प्यास बुझा लेते हैं लेकिन गरीबों को पानी के लिये भटकने की समस्या से दो चार होना पड़ता है.
खगड़िया रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये लगाये शीतल पेयजल काउंटर से इन दिनों गरम पानी निकल रहा है. बताया जाता है कि मशीन खराब रहने के कारण पानी ठंडा नहीं हो पा रहा है. ऐसे हालात में भी हर वक्त काउंटर पर पानी लेने के लिये मारामारी की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं प्लेटफार्म पर लगे नल में पानी सप्लाई बंद होने की समस्या भी आये दिन देखने को मिलती है. जिसके जेब में पैसा है वह तो बोतलबंद पानी से प्यास बुझा लेते हैं लेकिन गरीबों को पानी के लिये भटकने की समस्या से दो चार होना पड़ता है.
यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे प्लेटफार्म पर लगाये गये डिस्प्ले बोर्ड महीनों से खराब रहने से बढ़ी परेशानी
अनहोनी को संभालने के लिये नहीं रहते हैं पुलिसकर्मी
सब कुछ जानते हुए भी रेल प्रशासन अनजान, ट्रेन की स्थिति के बारे में सही जानकारी हासिल करने में छूट रहे पसीने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement