खगड़िया : जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को 31 दिसंबर तक अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची तथा 31 जनवरी तक संपत्ति का ब्योरा जमा करने का निर्देश दिया गया था. संपत्ति का ब्योरा जमा करने का समय तो अभी शेष है, लेकिन कर्मियों की सूची जमा करने का समय सीमा बीत जाने के बावजूद अब तक कई निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मियों का ब्योरा जमा नहीं किया है.
सूची जमा नहीं करने वाले डीडीओ को कुछ और समय की मोहलत दी गयी है. सूत्र की मानें तो ऐसे डीडीओ के अब वेतन भी रोके जा सकते हैं. कारण डीएम ने कुछ ऐसे ही संकेत दिये हैं. जिले में कुल डीडीओ की संख्या 153 है. इनमें से समय सीमा बीत जाने के बावजूद 65 डीडीओ ने अपने कर्मियों की सूची जिला कार्यालय में जमा नहीं करायी है. सूची जमा नहीं कराने वालों में कई कॉलेज, विद्यालय एवं प्रखड व अंचल कार्यालय शामिल हैं.
इन्हाेंने नहीं जमा की सूची
विभागीय सूत्र के मुताबिक कोसी कॉलेज, केएमडी कॉलेज परबत्ता, केडीएस कॉलेज गोगरी, अवध बिहारी संस्कृत कॉलेज रहीमपुर, को ऑपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक, बिहार राज्य सहकारिता के अलावे सहायक निबंधक सहयोग समितियां खगड़िया, जिला उपभोक्ता फॉर्म, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी खगड़िया, प्रो अधिकारी कारा खगड़िया, जिला समादेष्टा, जिला अभियोजन पदाधिकारी, बुनियादी विद्यालय कन्हैयाचक, जवाहर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक, जवाहर उच्च विद्यालय महेशखूंट, बीइओ अलौली, बीइओ खगड़िया, सर्वोदय महावीर उच्च विद्यालय बेला सिमरी, बनारसी उच्च विद्यालय सैदपुर, भगवान उच्च विद्यालय गोगरी, आदर्श उच्च विद्यालय पिरनगरा, शिवाधीन महावीर उच्च विद्यालय चैथम, एसएस उच्च विद्यालय अलौली, जनता उच्च विद्यालय मानसी, बीइओ परबत्ता, आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगडि़या, उच्च विद्यालय भरतखंड, एसपीएम उच्च विद्यालय राजधाम महेशखूंट, पंसारी बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर गोगरी, बुनियारी विद्यालय बसुआ कोयला, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय ओलापुर गंगौर, एससीसी उच्च विद्यालय लाभगांव जलकौड़ा, उच्च विद्यालय मेहसौड़ी, केबीसी उच्च विद्यालय गौछारी, एसआर उच्च विद्यालय खगडि़या, उच्च विद्यालय रामगंज संसारपुर, टीएन गर्ल्स उच्च विद्यालय शिरनियां, उच्च विद्यालय मथुरापुर, उच्च विद्यालय डुमरिया बुजूर्ग परबत्ता, सीएस उच्च विद्यालय माड़र, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय खगडि़या. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चैथम, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नया गांव, उच्च विद्यालय कन्हैयाचक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मानसी, जिला नियोजन पदाधिकारी खगडि़या, श्रम अधीक्षक खगडि़या, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई खगडि़या, बीडीओ खगडि़या, सीओ मानसी, अचंल अधिकारी चैथम, अंचल अधिकारी अलौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी, अंचल अधिकारी खगडि़या, अंचल अधिकारी परबत्ता, अंचल अधिकारी बेलदोर, अंचल अधिकारी गोगरी, जिला भू अर्जन खगड़िया, प्रभारी जिला बंदोबस्त कार्यालय खगड़िया, प्राथमिक विद्यालय बेलदौर, प्राथमिक विद्यालय चौथम, प्राथमिक विद्यालय परबत्ता, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग टू, नगर परिषद खगडि़या, सीडीपीओ चैथम, एससीएसटी स्कूल अलौली ने अब तक कर्मियों की सूची नहीं सौंपी है.