– विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक खगड़िया विधानसभा में 69.93 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
– 2020 के विधानसभा चुनाव से 10 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान– मानसी में बूथ के समीप लोगों को समझा रहे दो व कोठिया में फर्जी वोटिंग करते तीन लोगों को किया गिरफ्तार
खगड़िया. जिले के चारों विधानसभा में गुरुवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम नवीन कुमार व एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बिहार विधानसभा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया गया. लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न होने पर डीएम व एसपी ने जिले के तमाम मतदाताओं को बधाई दी. डीएम ने मतदान कर्मी, पुलिस बल, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रत्याशी, राजनीतिक दल, अर्धसैनिक बल व अन्य लोगों को बधाई दी. डीएम ने बताया कि चारों विधानसभा में 1372 मतदान केन्द्र व 767 मतदान केन्द्र स्थल पर मतदान कराया गया. डीएम ने बताया कि चुनाव में जिले में 67.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव में 58.19 प्रतिशत व लोकसभा चुनाव 2024 के 57.52 प्रतिशत की तुलना में वृद्धि हुई है. डीएम ने बताया कि बैलेट यूनिट 1372, कंट्रोल यूनिट 1372, वीवीपैट 1372 उपयोग किया गया. सुरक्षित रखी गयी बैलेट यूनिट 258, कंट्रोल यूनिट 230, वीवीपैट 392, मॉक पोल के दौरान बदली गई यूनिट्स बैलेट यूनिट 13, कंट्रोल यूनिट 11, वीवीपैट 25 तथा वास्तविक मतदान के दौरान बदली गई यूनिट्स बैलेट यूनिट 13, कंट्रोल यूनिट 13, वीवीपैट 34 है. डीएम ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक 03, व्यय प्रेक्षक 01, पुलिस प्रेक्षक 01, माइक्रो प्रेक्षक 100, मॉडल मतदान केन्द्र 04, पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र 08, पीडब्लूडी कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र 04 बनाया गया था. जिले के सभी 1372 मतदान केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग की गयी. मतदान समाप्ति तक समाधान पोर्टल पर मात्र 01 शिकायत प्राप्त हुई, जिसे तत्काल निष्पादित कर दिया गया. डीएम ने बताया कि विधि-व्यवस्था के तहत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा का पालन कराने के लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सेक्टर,फ्लॉनिंग स्कॉउड टीम, एसएसटी, वीसीटी,वीवीटी का गठन किया गया था.जल से जमीन तक थी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं द्वारा भय मुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए बॉर्डर सिलिंग, नदी गश्ती, चेक पोस्ट/नाका तथा दियारा गश्ती के माध्यम से विधि-व्यवस्था का संधारण किया गया. बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ की तैनाती की गयी थी. दो या दो से अधिक मतदान केन्द्रों वाले भवनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. वरीय स्तर पर 17 जोनल तथा 04 सुपर जोनल एवं 04 वरीय पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. सभी थाना स्तर पर भी विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
लाखों रुपये का शराब व नशीला पदार्थ जब्त, नकदी बरामद
एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के बाद लाखों रुपये नकदी बरामद किया गया. जबकि लाखों मूल्य के शराब व नशीली पदार्थ बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि 55 लाख 70 हजार 60 रुपये नकद बरामद हुआ. जबकि वाहन जांच व छापेमारी के दौरान 70 लाख 66 हजार 568 रुपये का शराब बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि ड्रग्स व नशीले पदार्थ 04 लाख 67 हजार 960 रुपये नकदी बरामद किया गया. बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार नहीं हुआ है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डलवाने के दौरान तीन के विरुद्ध प्राथमिकी
एसपी ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र में बिहार विधान सभा के प्रथम चरण के मतदान के दिन सीओ आमिर हुसैन दो बजे दोपहर दल-बल के साथ मध्य विद्यालय चुकती बूथ संख्या 292 के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति बूथ के 100 मीटर के अंदर ही पर्चा का वितरण कर रहे थे. मतदाताओं को एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे थे. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में थाना क्षेत्र के चुकती गांव निवासी चंद्रप्रकाश यादव के पुत्र अनुरोध कुमार व अनुराग अर्पण को हिरासत में ले लिया. इधर, सीओ ठाठा स्थित पंचायत भवन पूर्वी ठाठा बूथ संख्या 301 पर पहुंचे तो एक व्यक्ति बूथ वोट को बाधित कर रहे थे. मतदाताओं को एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे थे. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. एसपी ने बताया कि ठाठा गांव निवासी राम निवास यादव के पुत्र रौशन यादव को हिरासत में लिया गया. बताया कि उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मानसी थाना में कांड संख्या 252/25 दर्ज किया गया.
मध्य विद्यालय कोठिया बूथ से फर्जी वोटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गंगौर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोठिया बूथ संख्या 115 से दो फर्जी वोटर को गिरफ्तार किया गया. बताया कि कोठिया गांव निवासी शैलेश यादव के पुत्र को लक्ष्मण कुमार एवं कोठिया गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों व्यक्ति द्वारा बोगस वोटिंग (फर्जी वोटिंग) करने के उद्देश्य से दूसरे आदमी के बदले वोट डालने के लिए आधार कार्ड एवं वोट पर्चा लेकर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के कतार में खड़े पाये गये, जो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपित के विरुद्ध गंगौर थाना में कांड संख्या 338/25 दर्ज किया गया. बताया कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. जबकि बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 129 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

