खगड़िया : स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय में 24 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. डीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी उच्च विद्यालय के छात्र व छात्राएं भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रति छात्र 100 सौ रुपये यात्रा भत्ता दिया जायेगा.
इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 700 तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 500 रुपये नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि यह निबंध प्रतियोगिता मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दिन के 11 बजे से आयोजित की जायेगी. वहीं 26 नवंबर को निकलने वाली प्रभात फेरी को जिलाधिकारी साकेत कुमार हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.