7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरकिया के लाल का हुआ डीआरएम में चयन

आइआइटी में भी 725 वां रैंक प्राप्तखगडि़या. एक बार फिर फरकिया के लाल ने जिले का नाम राज्य से लेकर देश तक में रोशन किया है.यह जिला फरकिया के नाम से मशहूर है जहां से कई प्रतिभाशाली छात्र आइआइटी एवं यूपीएससी में सफल प्रदर्शन कर जिले के लोगों को गौरवान्वित किया है. मानसी प्रखंड के […]

आइआइटी में भी 725 वां रैंक प्राप्तखगडि़या. एक बार फिर फरकिया के लाल ने जिले का नाम राज्य से लेकर देश तक में रोशन किया है.यह जिला फरकिया के नाम से मशहूर है जहां से कई प्रतिभाशाली छात्र आइआइटी एवं यूपीएससी में सफल प्रदर्शन कर जिले के लोगों को गौरवान्वित किया है. मानसी प्रखंड के सैदपुर गांव निवासी सुनील कुमार दत्त के द्वितीय पुत्र भुवनेश भुवन ने एक ओर आइआइटी में 725 वां रैक लाया. दूसरी ओर यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में उनका चयन डीआरएम पद के लिए हो गया. हालांकि भुवन ने बताया कि वह आइएस बनकर देश व समाज का सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक लाने में मेरी र्स्वगीय मां अंजूला दत्त का अहम योगदान रहा. इसके अलावा उन्होंने अपने पिता पिता, मामा, नाना व नानी के सहयोग की बाते कही. भुवन ने बताया कि प्रथम से चतुर्थ वर्ग तक की पढ़ाई अपने गांव में किया इसके बाद रामकृष्ण मशीन देवघर में दाखिल लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई के बाद प्लस टू की पढ़ाई के लिए जयनगर कमला बाड़ी महाविद्यालय मधुबनी में दाखिल लिया और पढ़ाई के दौरान यूपीएससी एवं आइआइटी की तैयारी जूट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें