चौथम: थाना क्षेत्र के बोरने स्थान में बांस काटने पर रोके जाने के बाद पहले तो राइफल से गोली चलायी और बाद में राइफल के बट से एक चैनल के पत्रकार रणवीर कुमार सिंह व उसके दो चाचा को पीट पीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में पत्रकार के चाचा प्रमोद कुमार सिंह ने चौथम थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रमोद कुमार सिंह को अपने बसबिट्टी से बांस काटे जाने की आवाज सुनाई दी.
जब वे वहां देखने गये तो उन्होंने देखा कि गांव के ही राम जी सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह उर्फ दुना सिंह एवं उमेश्वर सिंह तीन मजदूरों के साथ बांस काट रहे थे.
संतोष कुमार सिंह के पास राइफल, रितेश कुमार सिंह के पास देशी कट्टा व उमेश्वर सिंह के पास लाठी था. बांस काटने से मना करने पर पत्रकार के चाचा प्रमोद कुमार सिंह से पहले गाली-गलौज की और बाद में उमेश्वर सिंह के कहने पर संतोष कुमार सिंह ने राइफल से गोली चला दी. इस संदर्भ में चैथम थाना में कांड संख्या 79/2015 दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. नामजद को जल्द ही हिरासत में ले लिया जायेगा.