खगड़िया. शहर के जेएनकेटी खेल मैदान में रविवार को बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन को लेकर ओपन ट्रायल किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ अमित कुमार आनंद व पूर्व सचिव जिला क्रिकेट संघ के सदानंद प्रसाद और संयुक्त सचिव संतोष कुमार द्वारा खिलाड़ियों का परिचय किया गया. डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के मध्य बिहार कोर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि विभिन्न जिले से 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमे 36 खिलाड़ियों का चयन कर किया गया. बिहार दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप आगामी 15 व 16 नवंबर को बाढ़ पटना में भाग लेने के लिए बुलाया गया. चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी दिसंबर में जोनल और नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे. मौके पर जिला क्रिकेट सचिव देवराज कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर दीपक कुमार, मनोहर कुमार, बिनोद झा जेएनकेटी क्रिकेट अकादमी के कोच विश्वजीत गोपाला की देख रेख में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

