डंडखोरा : प्रखंड के द्वाशय पंचायत के पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया नौशाबा खातून, सरपंच जगदीश प्रसाद महतो, उप मुखिया मनोज कुमार मंडल ने किया. मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार, जूट प्रसार पर्यवेक्षक नारायण मोहली, कृषि समन्वयक विनोद कुमार, किसान सलाहकार अशोक कुमार मौजूद थे. उद्यान पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि उद्यानिकी फसलों में सरकार द्वारा अनुदान दी जाती है.
Advertisement
चौपाल में किसानों को दिये उन्नत खेती के टिप्स
डंडखोरा : प्रखंड के द्वाशय पंचायत के पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया नौशाबा खातून, सरपंच जगदीश प्रसाद महतो, उप मुखिया मनोज कुमार मंडल ने किया. मौके पर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार, जूट प्रसार पर्यवेक्षक नारायण मोहली, कृषि समन्वयक विनोद कुमार, किसान सलाहकार अशोक कुमार […]
अपने क्षेत्र में मखाना की खेती बहुयात क्षेत्रों में लगायी जा रही है. सरकार मखाने की खेती पर अनुदान उपलब्ध कराती है. अनुदान लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. उन्होंने श्री विधि से धान की खेती करने पर बल दिया तथा किसानों को इस विधि से धान लगाने की सलाह दिया. रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग ज्यादा करने की सलाह दी गयी. किसी भी फसल को लगाने से पूर्व खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं.
कृषि समन्वयक विनोद सिंह ने कृषि यंत्र पर सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया. किसान सलाहकार अशोक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के विषय में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि दो हेक्टेयर से अधिक जोत जमीन वाले कृषकों को भी अब प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाना है.
जितने भी कृषक है. जिन्हें खेती की भूमि है. वह इनका ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते है. इस मोके पर समाजसेवी श्रवण संयासी, शंभू नाथ मंडल, सदानंद यादव, अरुण मंडल, कमलेश्वरी महतो, रामप्रकाश महतो, अरुण कुमार मंडल, विजय कुमार मंडल, श्याम प्रसाद मंडल, संतोष कुमार, कपिल देव यादव, राजेंद्र प्रसाद मंडल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement