खगड़िया : साल 1987 से लगातार एक नियत अंतराल के बाद बाढ़ की त्रासदी झेल रहे खगड़िया जिले को बचाने के लिये विभिन्न नदियों के तटबंधों को दुरुस्त करने सहित बाढ़ पूर्व तैयारी करने के आदेश जारी किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर से बाढ़ को रोकने के साथ-साथ अगर बाढ़ आ जाए तो लोगों को कम से कम परेशानी हो इसकी व्यवस्था 15 जून से पूर्व ही कर लेने को कहा गया है. बताया जाता है कि 15 जून तक डेड लाइन दिया गया है.
Advertisement
15 जून तक कमजोर तटबंध होंगे मजबूत, हटाये जायेंगे अवैध अतिक्रमण, तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी
खगड़िया : साल 1987 से लगातार एक नियत अंतराल के बाद बाढ़ की त्रासदी झेल रहे खगड़िया जिले को बचाने के लिये विभिन्न नदियों के तटबंधों को दुरुस्त करने सहित बाढ़ पूर्व तैयारी करने के आदेश जारी किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर से बाढ़ को रोकने के साथ-साथ अगर बाढ़ आ जाए […]
इस अवधी के पूर्व सभी तटबंधों की जांच कराने, कमजोर जगहों को चिन्हित कर उसे मजबूत करने तथा तटबंधों पर जमे अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिये गये हैं. गौरतलब है बाढ़ अवधी के दौरान नदियां पूरी उफान पर रहती है. नदियों की तेज धारा तटबंधों को तोड़ने को बेताब रहती है. प्रायः कमजोर तटबंधों पर स्थिति विकराल रूप ले लेती है.
पिछले साल भी बाढ़ अवधी के दौरान तेतराबाद गांव में पानी के तेज बहाव के कारण बूढ़ी गंडक के तटबंध का आधा से अधिक भाग क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि नदी का जलस्तर कम रहने के कारण स्थिति नियंत्रण में ही रही. बाढ़ अवधी के दौरान इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिये पूर्व में जांच कर तटबंधों को मजबूत करने के आदेश राज्य मुख्यालय से जारी किये गये हैं.
मुख्य सचिव ने जारी किये हैं आदेश
जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर 15 जून के पहले कमजोर तटबंधों को दुरुस्त करने, सहित बाढ़ अवधी यानी 15 जून से 31 अक्तूबर तक तटबंध की सुरक्षा एवं आक्रामक स्थलों पर चौकसी रखने के लिये निरंतर गश्ती की व्यवस्था करने के आदेश दिये हैं.
तटबधों की सुरक्षा के लिये वहां गृह रक्षक, लाठी बल की तैनाती करने के भी आदेश दिये हैं. मुख्य सचिव तटबंधों पर जमे अतिक्रमण हटाने को भी कहा है. मुख्य सचिव ने इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बातें कही है.
अपर मुख्य सचिव ने भी लिखा पत्र
वहीं बाढ़ से सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने विभाग के वरीय अभियंता को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है. बाढ़ सुरक्षा कार्य में लगे पदाधिकारी/अभियंताओं को स्थानीय स्तर पर छुट्टी मिलेगी.
अतिआवश्यक काम पड़ने पर इन्हें राज्य मुख्यालय से अवकाश पर जाने की मंजूरी मिलेगी. बगैर अनुमति लिये मुख्यालय छोड़ने वालों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की बातें अपर मुख्य सचिव ने कही है.
आपदा सचिव ने दिये तैयारी के निर्देश
वहीं संभावित बाढ़ से निपटने के लिये आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 15 जून के पूर्व जिले में पूरी तैयारी करने को कहा है. बाढ़ अवधी के दौरान तटबंध न टूटे इसके लिये तटबंधों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कराने को कहा है. अगर बाढ़ आ भी जाए तो लोगों को कम-से-कम नुकसान/परेशानी हो इसकी व्यवस्था पहले ही कर लेने को कहा है.
प्रधान सचिव ने बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों के ठहरने के लिये उंचे स्थल का चयन करने, लोगों के दवा-इलाज, खाधायाण,पेयजल, शौचालय, पशुचारा सहित पूरी व्यवस्था निर्धारित तिथि के पूर्व कर लेने को कहा है.
10 को आयुक्त करेंगे समीक्षा
जानकारी के मुताबिक 10 मई को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा प्रमण्डलीय आयुक्त पंकज कुमार करेंगे. बैठक में नदियों के तटबंधों की जांच से संबंधित रिपोर्ट के साथ विभागीय अभियंता व पदाधिकारी को तलब किया गया है.
खुद से अधिक दूसरे जिले के तटबंध टूटने से डूबा है खगड़िया
खगड़िया का यह इतिहास रहा है कि यह दूसरे जिले के नदियों के तटबंध टूटने से अधिक डूबता रहा है. साल 1987, 2000, 2002 तथा 2007 में भीषण बाढ़ आई थी. इन सभी सालों में जिले का अधिकांश पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
जानकार बताते हैं कि इन सालों में दरभंगा, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले में नदी के तटबंध टूटे थे. जिस कारण खगड़िया के समाहरणालय रोड में नाव का परिचालन हुआ था. हालांकि कुछ सालों से गंगा के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि के कारण भी कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुआ है.
कहते हैं अधिकारी
जिले में बाढ़ पूर्व प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गयी है. नदियों के तटबंधों का निरीक्षण करने सहित कमजोर तटबंधों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किये गये हैं. संबंधित विभाग से तैयारी से जुड़ी रिपोर्ट मांगी गयी है.
शत्रुंजयय मिश्रा, एडीएम सह वरीय प्रभारी आपदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement