21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बीस बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत स्थित बहियार में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. बताते चलें कि खेतों के बीच से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. तार के नीचे पेड़ पौधे लगे हैं, जिस कारण […]

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत स्थित बहियार में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग चालीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. बताते चलें कि खेतों के बीच से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. तार के नीचे पेड़ पौधे लगे हैं, जिस कारण थोड़ी सी हवा भी खतरनाक साबित होती है.

मंगलवार को हल्की सी हवा चली और शीशम के पेड़ से टूटकर एक टहनी 11 हजार बोल्ट का तार पर जा गिरी. फिर क्या था, 11 हजार बोल्ट की तार से चिनगारी निकलने के साथ ही भरौल निवासी केदारनाथ ईश्वर की खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग भंयकर रूप ले लिया.
बहियार में किसानों के बर्बादी का मंजर साफ नजर आ रहा था. बहियार के किसान मजदूर ने आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगे. शोर-गुल की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के किसान इकट्ठा होकर पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास करने लगे. उसी समय हवा के साथ हल्की बारिस व ओले पड़ने लगे, जो ओले व बारिस कहीं बरदान साबित हुआ, तो कही अभिशाप.
बारिश होने के साथ ही आग का भयंकर रूप धीरे-धीरे शांत होने लगा. किसान बचौल ईश्वर, महाकांत ईश्वर, रामसेवक ईश्वर, लालबाबू ईश्वर, दिलीप पासवान, संजय कुंवर, सुमन कुंवर, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, अशोक ईश्वर ने बताया कि हमलोग खेती कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से बुझ गयी थी. मौके पर फसल का जायजा लेने के लिए पहुंचे. अंचलाधिकारी सूरजकांत ने बताया कि आग लगने से गेहूं की फसल काफी जल गयी है. किसानों से फसल आकलन के अनुसार लगभग बीस किसानों का नामा आया है. फसल की रिपोर्ट बनाकर वरीय पदाधिकारी को भेजी जायेगा.
वही बछवाड़ा विधानसभा के विधायक रामदेव राय ने भरौल गांव के बहियार पहुंचकर अग्निपीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि भीषण अग्निकांड से हुए फसल नुकसान का मुआवजा जल्द दिया जाये. जिससे किसानों के परिवार को भुखमरी से बचाया जा सके. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग व दर्जनो किसान मौजूद थे.
गेहूं की फसल में लगी आग, अफरा-तफरी: नावकोठी. थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर में सुबह गेहूं की फसल में लगी आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. हर कोई अपनी फसल को बचाने के लिए जुट गया. इस्फा में मंगलवार की सुबह अचानक गेहूं की फसल में आग लग गयी.
जिससे हसनपुर बागर के मो इम्तियाज, मो शहादत के गेहूं के खेत में लगी फसल जल गयी. गांव वालों की तत्परता, एवं अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जिसके कारण अन्य किसानों के गेहूं की तैयार फसल को जलने से बचाया गया.
विश्वनाथ पंडित हत्याकांड में चार दोषी करार
नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (तृतीय) अमिताभ चौधरी की अदालत ने विश्वनाथ पंडित हत्याकांड में सभी चारों अभियुक्तों नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 निवासी दिलीप पंडित, मनोज पंडित, संजय पंडित व दुर्गा पंडित को दोषी करार दिया. सजा के बिंदु पर 12 अप्रैल को सुनवाई होगी. आठ लोगों के साक्ष्यों के बाद सभी अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया है.
अभियोजन पक्ष से बहस कर रहे अपर लोक अभियोजक श्रीकिशोर झा ने बताया कि घटना तीन अगस्त वर्ष 2015 की है. उस दिन नवगछिया नोनियापट्टी के वार्ड 15 में मूर्ति रखने के विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें अभियुक्तों ने विश्वनाथ पंडित को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सिउरी पुल को जाम कर जमकर किया बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें